कोरबा

करतला विकासखंड के ग्राम कोलगा क्षेत्र में धर्मांतरण से जनजातियों में काफी आक्रोश

ईसाई मिशनरियों द्वारा मदनपुर चर्च सहित कोरबा जिले मे कई चर्चो द्वारा कई वर्षो से लगातार जन जाति समाज को भ्रमित कर धर्मांतरण करने का प्रयत्न किया जा रहा है।समाज के आस्था केन्द्रों पर भी आघात किया जा रहा है। जनजाति समाज पर हो रहे इन आघातों से समाज मे जागरण करना तथा उसकी रक्षा करना जनजाति समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य तथा अधिकार है।
कोल्गा के रामेश्वर राठीया ने अपने इन कर्तव्यों का पालन कर कोल्गा मे जागरण किया हैं यह उनका अधिकार भी है। जनजाति सुरक्षा मंच के अंतर्गत कार्य करने वाले करतला विकासखण्ड के कोलगा ग्राम के रामेश्वर राठिया द्वारा जनजातियों के लोगों में अपनी जाति, धर्म के प्रति जागरूकता के संबंध में श्लोगन लिखकर दीवार पर संदेश दिया गया।रामेश्वर राठिया का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा करतला थाना में उनकी शिकायत कर दिया गया। करतला थाना के द्वारा रामेश्वर राठिया को कल थाना ले जाकर पूछताछ किया गया उनको बिना किसी ठोस आधार के परेशान किया गया


किन्तु मदनपुर चर्च तथा ईसाइयों के कहने पर करतला थाना द्वारा जनजाति समाज के रामेश्वर राठीया को मकर संक्रांति त्योहार के दिन गिरफ्तार किया गया।
करतला थाना द्वारा कि गई इस प्रकार की कार्यवाही से जनजाति समाज मे आक्रोश व्याप्त है। आज कोलगा में जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में बैठक रखा गया था जिसमे रामेश्वर राठिया को उनके द्वारा जनजातियों को जागृत का कार्य करने के लिए साल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में
जनजाति सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष श्री पुष्पराज जी ने कोलगा में उपस्थित जनजाति समाज के लोगों को
संबोधित करते हुए उनको संगठित
रहने के संदेश दिया। उसके बाद अजय कंवर ने अपने संबोधन में समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया और कहा कि आप किसी के बहकावे में ना आएं । हम यहाँ के जनजाति समाज से हैं, हम हिन्दू हैं और अगर कोई भी हमारे जाति,धर्म को लेकर भ्रम फैलाने का कार्य करे उसका विरोध करें। आज के इस बैठक में संतोष मिश्रा, टिकेश्वर राठिया, रामायण राठिया, आशीष गोस्वामी, बृजलाल राठिया, सरपंच पति नीलांबर राठिया, राजेंद्र राठिया, कृष्णा राय, हेमलाल झारिया आशुतोष महंत प्रेम पटेल तथा कोलगा के ग्रामीण उपस्थित थे


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button