रायपुर

लखी ,जूदेव की रिक्तता को भर सकता है युद्धवीर , ओपी की जोड़ी”

रायपुर – जशपुर प्रवास के दौरान छग के कद्दावर युवा भाजपा नेता ओपी चौधरी ने जशपुर की माटी को भाजपा के माथे का तिलक बता कर एक बड़ा सियासी दाँव चला है l एक आयोजन का आतिथ्य स्वीकार जशपुर पहुँचे ओपी ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के मूँछो के दाँव की याद दिलाते हुए बताया कि कैसे दिलीप सिंग जूदेव ने जोगी के तीन वर्षों के आतंक के शासन से मुक्ति दिलाकर भाजपा को सत्ता के सिंहासन तक पहुँचाया l प्रदेश स्तर किसी भी कद्दावर भाजपाई ने दिलीप सिंग जूदेव जी के लिए इस तरह से सार्वजनिक बयान में नही दिया लेकिन ओपी ने यह बयान देकर जूदेव खेमे को नए सिरे से रिचार्ज कर दिया l 1988 के खरसिया उपचुनाव की याद दिलाने से भी ओपी नही चुके l ओपी ने बताया कि जब जूदेव जी चुनाव लड़ रहे थे तब वे पहली कक्षा में अध्ययनरत रहे और चुनाव से जुड़े रोमांच का उन्हें बोध भी है l मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह से हारने के बाद भी जूदेव के निकले जुलूस में रक्त तिलक लगाने का स्मरण दिलाया यह बताना लाजमी होंगा कि प्रदेश में जूदेव समर्थकों की खासी संख्या है उनके एक आह्वान पर मर मिटने वालो की फौज भी है l उनके निधन के बाद उनके राजनैतिक उत्तराधकारी युद्धवीर सिंग जूदेव भी चंद्रपुर के विधायक रह चुके l कुमार साहब की मूँछो के दांव ने जोगी की सत्ता से बाहर किया था l ओपी नई पीढ़ी के ऊर्जावान नेता है l कलेक्टर के सिंहासन को छोड़ राजनीति के मैदान में भाग्य आजमाने वाले ओपी ने भी उसी भूमि से सियासत की पारी शुरू की जहाँ से स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने उपचुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई थी l ओपी पूरे प्रदेश के दौरे में है और प्रदेश में सत्तासीन काँग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नही छोड रहे इसके अलावा भाजपा की रीति नीति सिद्धान्तो से कार्यकर्ताओ को अवगत कराते हुए प्रदेश में भाजपा सरकार की दमदार वापसी के लिए कमर कसे हुए है l जशपुर की भूमि से उन्होंने जूदेव के योगदान की याद ताजा करते हुए जूदेव खेमे के कार्यकर्ताओ को रिचार्ज किया l जशुपर का दौरा जूदेव समर्थकों में ओपी के प्रति अपनेपन का बीजारोपण कर गया l प्रदेश स्तर के नेता दो दशक बाद नई पीढ़ी को जूदेव जी की मूँछो की दांव की याद दिलाये तो जूदेव समर्थकों को गर्वानुभूति स्वाभाविक है l बिलासपुर संभाग में भाजपा की कमजोर स्थिति की वजह जूदेव खेमे की नाराजगी मानी जा रही है l सियासत के जानकार बताते है कि ओपी ने जशपुर की भूमि में जूदेव के योगदानों का स्मरण कराकर उनकी नाराजगी को दूर करने का शाश्वत प्रयास किया है l जूदेव खेमे से जुड़े समर्थक जशपुर जिले की तीन सीट समेत रायगढ़ जांजगीर की आधा दर्जन सीटो के परिणाम को प्रभावित करने की मादा रखते है l ओपी ने बड़ी संजीदगी से इस गहराई को समझा और जूदेव खेमे की बढ़ती नाराजगी को दूर करने की शुरुवात की l ओपी की यह दूरगामी रणनीति पार्टी के लिए लाभदाई तो साबित होगी l साथ ही छग में पुनः भाजपा की ताजपोशी हेतु मददगार भी साबित होगी l राजनीति के जानकर यह मानते है कि लखी जूदेव की जोड़ी ने अपना पूरा जीवन भाजपा को जड़ो से मजबूत करने में खपा दिया l लखी जुदेव के निधन से आई रिक्तता युद्ध वीर सिंह जूदेव व ओपी चौधरी की जोड़ी सहजता से भर सकती है l दिलीप सिंह जूदेव की याद दिलाकर मंत्री भगत द्वारा पहाड़ी कोरवाओं की जमीन हड़पे जाने का आरोप भी लगाने से नही चुके…

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button