कोरिया

कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पटना। 17 मार्च की रात पुलिस अधिक्षक कोरिया चन्द्रमोहन सिंह उप पुलिस अधिक्षक धिरेन्द्र कुमार पटेल को सीधे मुखबीर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक यूपी 14 एचटी 1831 जिसमें खाली कैरेट लोड़ है और बीच में अंग्रेजी शराब रखी हुई है, जो कोरिया की ओर जा रही है, पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले की संयुक्त टीम सड़कों में अपना जाल बिछाकर ट्रक के आने का इंतजार कर रही थी तभी रात करीब एक बजे सूरजपुर जिले के भैयाथाना से होते हुए ट्रक कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंगनी गांव में घुसा पुलिस ने रूकवाकर तलाशी ली तो फल के खाली कैरेट के बीच में छुपाकर रखी 50 पेटी हरियाणा की अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसमें 47 कार्टून 564 बाटल इम्पीरियल ब्लयू अंग्रेजी शराब तथा तीन कार्टून 36 बाटल मेक्डावल अंग्रेजी शराब सील बंद पाई गई सभी बाटलों पर ओनली फार सेल इन हरियाणा लिखा हुआ है पकड़े गए शराब की मात्रा 450 लिटर एवं किमत 6 लाख रूपए बताई जा रही है। ट्रक के चालक शफदरूल आलम आजाद पिता अमिरूल हसन जाति अंसारी 39 वर्ष ग्राम अरहोरिया, फुलवरिया चैक पोस्ट बन्नुराज थाना मोतीपुर जिला मुज्जफरपुर बिहार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 49 (क) के तहत कार्यवाही की गई है। इस बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह, पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी, लवांग सिंह, कमलेश पाण्ड़ेय, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, गोपाल यादव, अम्बुज सिंह, समीर राय, अशोक राजपुत, रामसिंह, इस्तेयाक खान की अहम भूमिका रही।उप पुलिस अधिक्षक धीरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि इस मामले की अभी विवेचना जारी है ट्रक मालिक का भी पता किया जा रहा है जिस प्रकार से ट्रक यूपी की, शराब हरियाणा की, ड्रायवर बिहार का है जिससे लगता है कि ये कई प्रांतों में बेचते हुए कोरिया पहुंचा और पकड़ा गया

अनिल पांडेय के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button