कोरबा

कोरबा न्युज
कोतवाली पुलिस द्वारा गीतांजलि भवन कोरबा में अभिव्यक्ति नारी सम्मान कार्यक्रम किया गया भव्य आयोजन दिनांक 14/03/2021

कार्यकम में छात्राओं, महिला पत्रकार एवं पार्षदगणो सहित कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न
वार्डो के करीब 350 महिलायें हुई शामिल
-000-
महिलाओ की सुरक्षा एवं कानून में उन्हे प्रदत्त अधिकारों पर आधरित राज्य
स्तरीय “अभिव्यक्ति” जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 08.03.2021 से 14.03.2021 तक
संचालित कराये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर से निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य
मे आज दिनांक को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीणा एवं अतिo
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री
योगेश साहू व निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन मे थाना


कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैण्ड गीतांजली भवन कोरबा मे “अभिव्यक्ति-नारी के
सम्मान की” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल
एवं कॉलेज के छात्रायें, महिला पत्रकार, थाना कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न वार्डो (पुरानी
बस्ती, संजय नगर, लक्ष्मणबन तालाब, नर्सरी नगर, ईमलीडुग्गू, सीतामणी, रामसागरपारा,
मोतीसागर पारा, राताखार ) की लगभग 350 महिलायें शामिल हुई।
कार्यक्रम मे डॉक्टर सुषमा पाण्डेय (व्याख्याता) के द्वारा घरेलू हिंसा एवं


पारिवारीक विवाद से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। श्रीमति रंजना दत्ता (अधिवक्ता)
के द्वारा महिलाओं संबंधी अपराध एवं पीड़ितों की क्षति पूर्ति योजना से संबंधित जानकारी
प्रदान की गई। म0आर0 प्रतिभा राय द्वारा आत्मरक्षा करने के उपाय के बारे मे जानकारी
दी गई। वर्तमान मे बढ़ते हुये सायबर काईम के बारे मे सायबर सेल के आरक्षक विरकेश्वर
प्रताप सिंह द्वारा जानकारी दी गई। बीसीसी न्यूज की श्रीमति निशिता झा द्वारा गुडटच
बेडटच के बारे मे जानकारी दी गई। सीडब्ल्यूसी के सदस्य श्रीमति चन्द्रबाला शुक्ला को


द्वारा महिला उत्पीड़न के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई। नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा
श्री योगेश साहू के द्वारा महिला सुरक्षा एवं महिलाओ को कानून से प्रदत्त अधिकार के बारे
मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभजोत कौर ने निःसहाय महिलाओ की सुरक्षा व पुर्नवास से
संबंधित व्याख्यान दिया एवं स्ट्रीट डांस ग्रुप के बच्चो मुस्कान केशरवानी, प्रिया कौर, अपूर्वा
भास्कर, स्नेहलन रत्नपारखी, विनय यादव, रौनक अग्रवाल, गणेश लहरे एवं मनोज लदेर
के द्वारा महिलाओ के प्रति जागरूकता के संबंध मे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button