कोरबा

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा कुसमुण्डा ईकाई गायत्री मंदिर के समीप संपन्न हुआ। देखिए पूरी वीडियो

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कुसमुंडा इकाई संपन्न हुआ
आकर्षण का केंद्र कर्मा नृत्य, बाईक रैली निकाल कर शुरूवात किया।


धरमपुर दशहरा मैदान से कर्मा नृत्य और बाईक रैली निकाल कर गेवरा बस्ती भ्रमण किया वही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी और छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना ने बड़चड़ के हिस्सा लिया


बाहर से आये हुए कलाकार छत्तीसगढ़ की परंपरागत वेशभूषा पहन कर छत्तीसगढ़ के त्योहार को अपने गीत संगीत गा कर मन्त्रमुग्ध कर लिया
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिलिप मिरी, जिला अध्यक्ष श्री अतुल दास महंत, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला सह संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे, जिला संगठन मंत्री जितेंद्र साहू रहे
जिसमें दीप प्रज्वलित कर श्री फल तोड़ कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया


कोरबा के कुसमुण्डा ईकाई के पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़िया गमछा दे कर सम्मानित किया गया
कुसमुण्डा ईकाई के पदाधिकारीयो ने सभी सेनानियों के लिए खीर पूरी, खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जो काफी सहरायनी रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में
संयोजक – परदेशी निर्मलकर अध्यक्ष – नरेश महंत
उपाध्यक्ष – हेमन्त नामदेव
कोषाध्यक्ष – विनोद सारथी

मनोहर, हेमन्त कश्यप, प्रताप, प्रदीप, राहुल, रमाकांत, धनेशवर,मोहन, जय नारायण सिया राम, अश्विनी, शनि, अजय, मनीष, बोधन, रूपेश, बसंत ,अकती, अरुण, योगेश,सेवाराम, लछन, मिथलेश कुमार संजय महेश चंद्रा रमेश कलेश्वर सौरभ
और कुसमुण्डा ईकाई के समस्त सेनानियों का अह्म योगदान रहा एवं कार्यक्रम सफल रहा

बोधन चौहान के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button