कोरबा


ग्राम पंचायत जामपानी में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगा कैंप

जिला कोरबा


जनपद पंचायत करतला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम पानी में मां काशी रानी चौक सामुदायिक भवन में पांच लाख रुपए तक के सलाना मुफ्त इलाज के लिए31 मार्च तक हितग्राही के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत यह कार्ड नजदीकी क्लास सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर में निशुल्क बनाया जा

रहा है ग्राम पंचायत जाम पानी के सरपंच द्वारा बताया गया कि बताया गया कि गांव में करीब 440 राशन कार्ड है जो दो-तीन दिन में शिविर लगाकर कार्ड बनाया जा रहा है हितग्राहियों को राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर सेंटर जाना पड़ता था
किसी को देखते हुए ग्राम पंचायत जाम पानी में सरपंच पंच ग्रामीणों के सहयोग से शिविर लगाकर कार्ड पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवार और सामाजिक आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रुपए तक का इलाज के लिए सलाना सुविधा इन कार्डों से मिलेगी इसी प्रकार शेष राशन कार्ड धारी परिवारों को सलाना पच्चास हजार रुपए तक की निशुल्क इलाज पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा


जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी बी बोडे ने जिले वासियों से नजदीकी चॉइस सेंटर जाकर 31 मार्च के पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है ताकि आग एक्स्ट्रा आवश्यकता पड़ने पर पूरे साल उनका निशुल्क इलाज हो सके
वही ग्राम पंचायत जाम पानी संरपच प्रेम बाई राधेश्याम मांझी अथक प्रयास से गांव के सभी राशन कार्ड धारी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने-अपने बारी के हिसाब से कार्ड बनवा रहे हैं


वही वही चॉइस सेंटर संचालक
श्याम सुंदर पटेल ने बताया कि अभी तक 315 कार्ड से ऊपर करतला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में बना चुके हैं


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button