तमनार

तमनार में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सहसम्मान भव्य समारोह सम्पन्न


रायगढ़/तमनार 23.01.2023 छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर, जिला इकाई रायगढ़ द्वारा ग्राम्य भारती परिसर तमनार में दिनाँक 23.1.2023 सोमवार को जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि सत्यानंद राठिया पूर्व मंत्री छ.ग.,अध्यक्षता अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन,विशिष्ट अतिथि अश्वनी पटनायक वरिष्ठ समाजसेवी,बिहारी लाल पटेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस तमनार,जतिन्द्र कुमार साव अध्यक्ष भा.ज.पा. मंडल तमनार , बंशीधर चौधरी अध्यक्ष, भा.ज.पा. मंडल रोड़ोपाली, जी.पी. बंजारे थाना प्रभारी तमनार,जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा राठिया,जनपद अध्यक्ष सविता कमल राठिया,बीडीसी ममता साव,सरपंच गुलापी सिदार,तिलिका साहू,अन्य अतिथियो पत्रकार गणो की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य सम्पन्न हुआ। रायगढ़ जिले के सभी तहसील से पधारे वरिष्ट पत्रकारों व अतिथियो एवं कवियो को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।


सर्वप्रथम भारत माता, सरस्वती माता,देवर्षी नारदमुनि की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राजकीय गीत के बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रतापनारायण बेहरा ने छ ग जर्नलिस्ट वेपफेयर यूनियन की सदस्यता,पत्रकारों की बीमा सुरक्षा सम्बन्ध में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहाकि पत्रकारगण निष्पक्ष निर्भीक होकर देश की चौथा स्तम्भ का कुशल दायित्व निर्वाहन करते जनसेवा राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। बनांचल दुर्गम जगहों पर जाकर जनता की समस्याओं को अपनी पत्र पत्रिकाओं चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं। कई गांवों की घटनाओँ समस्याओं की जानकारी पत्रकारों के माध्यम से मिलती है। कलम की ताकत से पत्रकार निष्पक्ष निर्भीक होकर पत्रकारिता करने उत्साहवर्धन किया गया।जिला स्तरीय पत्रकार समेलन की भव्य आयोजन की बधाई देते संगठित होकर रचनात्मक कार्य करने प्रेरित किया गया। थाना प्रभारी जीपी बंजारे,जतिन्द्र साव,बंशीधर चौधरी, बिहारी लाल पटेल,पंकज तिवारी,राजेश त्रिपाठी ने पत्रकारों की कर्तव्य,चौथा स्तम्भ का कुशल दायित्व निभाते समाज का पथ प्रदर्शक बनकर राष्ट्रसेवा करने प्रोत्साहित किया गया।

सभी अतिथियों पत्रकारों का गरिमामयी उपस्थिति हेतु यूनियन के जिला महासचिव दुलेन्द्र पटेल द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित कर समापन घोषणा किया गया।प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने जिला इकाई रायगढ़ में वर्ष 2023 हेतु जिलाध्यक्ष प्रतापनारायण बेहरा,महासचिव दुलेन्द्र कुमार पटेल कार्यकारिणी को यथावत रखने घोषणा की गई। द्वितीय सत्र कवि सम्मेलन में बंशीधर मिश्रा हास्य अकलतरा अमित दुबे हास्य झारसुगड़ा,शरद यादव हास्य सीपत,सुकदेव पटनायक गजल तमनार,अजय पटनायक गीत डोलेसरा,तेजराम नायक श्रृंगार आमगांव,गुलशन खम्हारी ओज रायगढ़ केशिका साहू गीत रायगढ़,यशवंत सिन्हा,भोला राम साहू द्वारा कविता पाठ से अतिथि पत्रकारगण एवं श्रोतागण मन्त्रमुग्ध हुए।


इस अवसर पर मुन्नीलाल अग्रवाल,महेश आचार्य,मेघनाथ जोशी, पंकज तिवारी,भीमसेन तिवारी,लक्ष्मीनारायण चौधरी,राजेश त्रिपाठी, मनमोहन सिंह राजपूत,बलराम सिंह,विजय लाल,सिमौन्स फोंसिस,संतोष दास,अजय दास,द्वारिका सिंह ,गिरिजाशंकर पटेल,दयानन्द पटनायक,प्रतापनारायण बेहरा,दुलेन्द्र कुमार पटेल,मोती लाल चौधरी,अश्वनी मालाकार,राजेश गुप्ता,वीरेंद्र साहू,दीपक मालाकार,अशोक सारथी,ओंकारेश्वर दास,नरेश राठिया,सुनील बेहरा,देवचरण भगत,सूरज दास अन्य पत्रकार गणों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button