बलौदा बाजार

डीजे मे मनपसंद गाना बजाने को लेकर शादी कार्यक्रम मे हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां, एक बाराती की हुई मौत,जिला बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिसमें एक अपचारी बालक है

दिनांक 27.11.2022 को रात्रि में नयन दास स्मृति परिसर बलौदाबाजार में एक विवाह कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें जिला मुंगेली से बारात आया हुआ था। इस दौरान शादी कार्यक्रम में शामिल नाचने वाले लोगों के सांथ मनपसंद गाना लगाने की फरमाइश पर से डीजे बजाने वाले से वाद विवाद होने लगा। डीजे बजाने वाला द्वारा अपने साथियों जिसमें बलौदाबाजार शहर के अपराधिक किस्म के लड़के शामिल थे, उन्हें शादी कार्यक्रम स्थल में बुलाया गया। फिर सभी आरोपियों द्वारा एक राय होकर नयनदास स्मृति स्थल के मुख्य दरवाजे को बंद कर बाहर निकलने वाले घराती-बाराती दोनों पक्ष के लोगों के साथ मारपीट किया जाने लगा

शादी कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को ऐसा न करने के संबंध में समझाइस भी दिया गया, किंतु सभी आरोपियो में मारपीट करने का एक अलग ही धुन सवार था। इसके बाद आरोपियों में शामिल करण बंजारे, पंकज बंजारे, पिंटू बंजारे आदि द्वारा अंदर घुसकर लाठी, डंडा, पत्थर एवं लोहे की रॉड से शादी स्थल में उपस्थित सभी लोगों के साथ मारपीट किया जाने लगा। इसी बीच मृतक गणेश पाटले एवं उसके नाती प्रियांशु पाटले के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया जाने लगा, जिसमें प्रियांशु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, किंतु मारपीट से मृतक गणेश पाटले को गंभीर चोट पहुंचा। सांथ ही विवाह स्थल में उपस्थित कई लोगों को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार श्री सचिंद्र चौबे, एसडीओपी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार, प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक रोशन राजपूत, प्र.आर राजेंद्र पाटिल, अरशद खान आदि के साथ पुलिस बल तत्काल घटनास्थल नयनदास स्मृति स्थल पहुंचा। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी इधर-उधर भागने लगे। सर्वप्रथम पुलिस बल की एक टीम द्वारा तत्काल घायलों को उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार पहुंचाया गया। जहां गणेश पाटले पिता मुकुंददीप उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम भरवागुडा जिला मुंगेली की मृत्यु हो गई।

कि प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 991/2022 धारा 342,147,148,149, 294,323,427,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में घटनास्थल पहुंची पुलिस की दूसरी टीम द्वारा शादी समारोह में एक राय होकर, मारपीट करते हुए हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु तत्काल सघन धरपकड़ अभियान प्रारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा दिनांक 28.11.2022 को रात्रि तक प्रकरण में शामिल 01 अपचारी बालक सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, जिनके संबंध में पहचान कार्यवाही कर पता तलाश किया जा रहा है।
डीजे मे मनपसंद गाना बजाने को लेकर शादी कार्यक्रम मे हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां, एक बाराती की हुई मौत,जिला बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने वाले 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिसमें एक अपचारी बालक है ।…दिनांक 27.11.2022 को रात्रि में नयन दास स्मृति परिसर बलौदाबाजार में एक विवाह कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें जिला मुंगेली से बारात आया हुआ था। इस दौरान शादी कार्यक्रम में शामिल नाचने वाले लोगों के सांथ मनपसंद गाना लगाने की फरमाइश पर से डीजे बजाने वाले से वाद विवाद होने लगा। डीजे बजाने वाला द्वारा अपने साथियों जिसमें बलौदाबाजार शहर के अपराधिक किस्म के लड़के शामिल थे, उन्हें शादी कार्यक्रम स्थल में बुलाया गया। फिर सभी आरोपियों द्वारा एक राय होकर नयनदास स्मृति स्थल के मुख्य दरवाजे को बंद कर बाहर निकलने वाले घराती-बाराती दोनों पक्ष के लोगों के साथ मारपीट किया जाने लगा ।

शादी कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को ऐसा न करने के संबंध में समझाइस भी दिया गया, किंतु सभी आरोपियो में मारपीट करने का एक अलग ही धुन सवार था। इसके बाद आरोपियों में शामिल करण बंजारे, पंकज बंजारे, पिंटू बंजारे आदि द्वारा अंदर घुसकर लाठी, डंडा, पत्थर एवं लोहे की रॉड से शादी स्थल में उपस्थित सभी लोगों के साथ मारपीट किया जाने लगा। इसी बीच मृतक गणेश पाटले एवं उसके नाती प्रियांशु पाटले के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया जाने लगा, जिसमें प्रियांशु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, किंतु मारपीट से मृतक गणेश पाटले को गंभीर चोट पहुंचा। सांथ ही विवाह स्थल में उपस्थित कई लोगों को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार श्री सचिंद्र चौबे, एसडीओपी बलौदाबाजार श्री सुभाष दास, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार, प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक रोशन राजपूत, प्र.आर राजेंद्र पाटिल, अरशद खान आदि के साथ पुलिस बल तत्काल घटनास्थल नयनदास स्मृति स्थल पहुंचा। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी इधर-उधर भागने लगे। सर्वप्रथम पुलिस बल की एक टीम द्वारा तत्काल घायलों को उचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार पहुंचाया गया। जहां गणेश पाटले पिता मुकुंददीप उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम भरवागुडा जिला मुंगेली की मृत्यु हो गई।

कि प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 991/2022 धारा 342,147,148,149, 294,323,427,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में घटनास्थल पहुंची पुलिस की दूसरी टीम द्वारा शादी समारोह में एक राय होकर, मारपीट करते हुए हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु तत्काल सघन धरपकड़ अभियान प्रारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा दिनांक 28.11.2022 को रात्रि तक प्रकरण में शामिल 01 अपचारी बालक सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है, जिनके संबंध में पहचान कार्यवाही कर पता तलाश किया जा रहा है।

आरोपियों के नाम

नितेश टंडन उर्फ निक्कू पिता श्यामसुंदर उम्र 29 वर्ष निवासी लटुवा रोड बलोदाबाजार
पूनम कौशल उर्फ लल्लू पिता सुकालू राम उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार
गिरीश टंडन उर्फ कलुवा पिता श्यामसुंदर उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार
निखिल चेलक पिता बिसउहा चेलक उम्र 21 साल निवासी नयापारा आजाद चौक बलोदाबाजार
लल्ला टंडन उर्फ रितेश टंडन पिता राजेंद्र टंडन उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार
सागर बंजारे पिता रोहित बंजारे उम्र 20 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार
टाइगर टंडन पिता शंकरलाल उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौबाजार
खिलेश्वर बांधे पिता प्रकाश बांधे उम्र 23 वर्ष निवासी मिशन परेसाभदेर बलौदाबाजार
पिंटू बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार
मनोज बंजारे उर्फ मोन्टू पिता संदीप बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार
करण बंजारे पिता रामनारायण उम्र 22 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार
पंकज बंजारे पिता रामनारायण उम्र 19 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार
राधे टंडन उर्फ सोमनाथ पिता नंदू टंडन निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार
अपचारी बालक 01

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button