बलौदा बाजार

संगीत के दुनिया में बुजुर्गों ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

लाइव भारत 36न्यूज से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार के लवन तहसील के ग्राम पंचायत सिंघारी स्कूल के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश में संगीत के गुर सीख रहे हैं।बच्चे उत्साह के साथ हारमोनियम बजाना नाल बजाना एवं गायन कला को विशेषर साहू जयंत वर्मा तामरज साहू चूड़ामणि वर्मा एवं नोखराम वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सिख रहे हैं।गाँव के जनप्रतिनिधियों जिसमें पूर्व सरपंच फुलसाय साहू गोदावरी वर्मा उप सरपंच संस्था प्रमुख करनलाल चन्द्राकर उत्तरा साहू संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त्य व सचिव प्रहलाद श्रीवास ने इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है और कहा कि बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग हो रहे हैं आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा एवं बच्चों के भविष्य में संगीत बड़े काम की है।

Related Articles

Back to top button