कांकेर


गूगल मैप ने भटकाया गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध शराब एवं गांजे की तस्करी को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए निर्देशित किया गया था मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध रूप से गांजे का परिवहन किया जा रहा है उक्त सूचना के आधार पर सभी कैंपों को अलर्ट किया गया था इसी आधार पर बीएसएफ कैंप महला थाना परतापपुर द्वारा संयुक्त रूप से एनसीपी की कार्यवाही महला कैंप के सामने मेन रोड पर किया गया

एमसीपी कार्रवाई के दौरान ग्राम कटगांव की ओर से एक सफेद कार स्विफ्ट क्रमांक MH12LD3324 आने पर उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया उक्त वाहन में चार लड़के जा रहे थे पुलिस/बीएसएफ द्वारा सघन चेकिंग करने पर उनकी कार से दो प्लास्टिक की बोरी में कुल 13 पैकेट में कुल 17,130 किलोग्राम कीमत लगभग ₹85000 रूपए गांजा जप्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई! आरोपीगण गांजा को उड़ीसा से चंद्रपुर महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे रास्ता

भटकने पर गूगल मैप से रास्ता खोज कर शॉर्टकट रास्ता से जा रहे थे पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी. आर.बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के निर्देशन पर पुलिस एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा एमसीपी कार्रवाई के दौरान आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से परिवहन करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है!

लाइव भारत36 न्यूज़ से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button