कोरबा

ग्राम बरपाली के डोगरीभांठा में किया गया चलित थाना का आयोजन

बरपाली:- ग्राम पंचायत बरपाली के मोहल्ला डोगरी भाटा में उरगा थाना प्रभारी श्री लखन लाल पटेल की अनुशंसा से चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें उरगा थाना के उप निरीक्षक श्री प्रहलाद राठौर ने ग्राम वासियों को बताया कि ऑनलाइन तथा मोबाइल के माध्यम से की जाने वाली ठगी से कैसे बचा जा सकता है उप निरीक्षक महोदय ने बताया कि कोई भी बैंक कॉल करके आप से आपके बैंक खाते, एटीएम पिन, तथा अन्य किसी भी प्रकार की

जानकारी नहीं मांगता है अतः इस तरह से आने वाली कॉल से बचें तथा किसी भी प्रकार की कोई आशंका पर थाने को सूचित करें अपने आसपास होने वाली किसी भी घटना दुर्घटना या अपराध के संबंध में तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए ही है ग्रामीणों के आग्रह पर तत्काल ग्राम सुरक्षा समिति तथा महिला समिति का गठन किया गया तथा समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों की जानकारी दी, इस अवसर पर ग्राम बरपाली के जनपद सदस्य श्री पीयूष गुरुद्वान द्वारा महिलाओं को सशक्त होने के लिए आवाहन किया गया

उन्होंने कहा की महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में अग्रणी है और महिलाएं अपनी इच्छा शक्ति से कुछ भी कर सकती हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरपाली के उपसरपंच श्री अजय सोनी ने ग्रामीणों से कहा की इच्छा शक्ति एवं स्वप्रेरणा से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है

, कोई भी लक्ष्य इंसान की हिम्मत से बड़ा नहीं होता। ग्राम बरपाली की सरपंच श्रीमती सुमित्रा बिंझवार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गांव देश की प्राथमिक इकाई है, और देश खुशहाल तथा स्वस्थ तभी हो सकता है जब गांव स्वस्थ, स्वच्छ, सुंदर तथा उन्नत हो और यह तभी हो सकता है जब गांव का हर नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें इस अवसर पर ग्राम बरपाली के भूतपूर्व सरपंच श्री विजय पांडे वीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, उमाशंकर मलक राम बाबूलाल, गणपत तथा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button