जशपुर जिला

कलेक्टर ने जिले के 25 पंचायतों में सेग्रिगेशन निर्माण हेतु 1.55 करोड़ राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की पठिये पूरी खबर ….

जशपुरनगर 24 जनवरी 2021/कलेक्टरश्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं मुख्यकार्यपालनअधिकारी जिलापंचायतश्री के.एस.मण्डावी के दिशा-निर्देश में जिले के सभी विकासखंडों के 25 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण हेतु 1.55 करोड़ राशि की प्रशासकीय स्वीकति प्रदान की है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए शेड निर्माण हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के मानक प्राक्कलन के आधार पर संबंधित पंचायत को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त करते हुए कार्य निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत विकासखंड जशपुर के 4 ग्राम पंचायतों बालाछापर, झरगांव, सिटोंगा, जुरगुम में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु महिला शेड हेतु 24 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार मनोरा के 2 पंचायत रेमने, जरिया, डूमरटोली, पंचायतों के लिए 18.60 लाख, दुलदुला के 4 पंचायत डोभ, कोरना, खटंगा, बंगुरकेला के लिए 24.80 लाख, कुनकुरी के 2 पंचायत भेलवाटोली, चराईखार हेतु 12.40 लाख, कांसाबेल के 3 पंचायत शब्दमुंडा, सोमरकछार, कोड़लिया हेतु 18.60 लाख, बगीचा के 3 पंचायत सोनगेरसा, रेंगले, मैनी पंचायत हेतु 18.60 लाख, फरसाबहार के 3 पंचायत बोकी, बांसाझाल, समडमा पंचायत हेतु 18.60 लाख एवं पत्थलगांव के 3 पंचायत किलकिला, तमता, खर
कट्टा पंचायत के लिए 18.60 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।


लाइव भारत 36 न्यूज से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button