जशपुर जिला

सभी विकास खडों में एडीईवो, आरईवो, एआईएटीवो को प्रभारी सचिव के रूप में किया नियुक्त

जशपुरनगर 16 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जिले में सचिवों की हड़ताल में जाने के कारण ग्राम पंचायतों के कार्यो के सूचारू संपादन हेतु जिले के सभी जनपदों में वैकल्पिक सचिव की व्यवस्था करते हुए एडीईवो, आरईवो, एआईएटीवो को प्रभारी नियुक्ति किया है। जिसके अन्तर्गत् विकास खण्ड जशपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सविता एक्का, ग्रा.वि.वि.अधिकारी श्री जागेश्वर पैंकरा, श्री लोकेश्वर भारती, श्री विनोद कुमार जाटव, श्री सुशील पाटले, सहायक आ.ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी, श्री बालेश्वर श्री निर्देाष खलखो, श्री नन्दकिशोर गुप्ता, श्री जयबीर भगत, श्री परियोजन एक्का को अस्थाई सचिव के रूप में नियुक्त किया है।
विकास खण्ड मनोरा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती श्रद्धा ओहदार, श्री मिसेल खलखो, सहायक.आ.ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी, श्री जयप्रकाश भगत, श्री राजू किस्पोट्टा, श्री भरत राम हरित, गोविन्द साय पैंकरा, श्री रसमल साय पैंकरा, विकास खण्ड दुलदुला आंतरिक ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी, श्री कविराज साय पैंकरा, सहायक आ.ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी, श्री मानेश्वर भगत, श्री सुरेन्द्र कुमार भगत, श्री अलेक्जेण्डर टोप्पो, विकास खण्ड कुनकुरी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्री दीपक मिंज, स.आ.ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी श्री चन्द्रभानसेन, श्री जनक साय पैंकरा, श्री असीम टोप्पो, श्री अलेक्सीयूस मिंज, श्री प्रदीप तिग्गा, श्री ईलियाजर कुजूर, श्री पीटरडीयुस तिर्की, श्री बोधसाय पैंकरा, विकास खण्ड कांसाबेल के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, कु. आशा एक्का, आतंरिक ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी श्री बंधुराम टोप्पो, स.आ.ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी श्री मनबहाल भगत, श्री सेलबेस्तर मिंज, श्री प्रवीन बरवा, श्री मोरिस मिंज, श्री मुनेश्वर साय बघेल, श्री बिहानु राम भगत, विकास खण्ड फरसाबहार के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्री नवीन लकड़ा, कु. सोनिया तिर्की, स.आ.ले.पं. एवं करारोपण अधिकारी श्री सोहन साय, श्री परमेश्वर सामंत, श्री राजकुमार पैंकरा, श्री चिंतामणी पैंकरा, श्री जगरनाथ पैंकरा, श्री बंसत टोप्पो, श्री रंजीत कुजूर, विकास खण्ड पत्थलगांव के विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती एम्रेन्सिया भगत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्री धनेश कुमार टेंगवार, श्री राम सिंह राठिया, श्री विजय कुमार खुंटे, श्री घनश्याम राम, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री तेजराम भगत, श्री राजा राम निकुंज, श्री सिहार साय बाखला, श्री सिलास तिग्गा, सुश्री मरियम पन्ना एवं विकास खण्ड बगीचा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्री रमेश सोरी, श्री लोमन टण्डन, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी, श्री निकोलस मिंज, श्रीमती भारती सोनवानी, श्री सिलास कुजूर, श्री मनराज सिंह, श्री कुमार राम यादव, श्री प्रतापचंद मिंज, श्री राजेश तिर्की, श्री बीरबल लकड़ा, श्री अगापित केरकेट्टा को अस्थाई सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।


लाइव भारत 36 न्यूज से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button