जांजगीर-चांपा

डभरा ,पंचायत सचिवों का आज 8 वां दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल

ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा जिन शिक्षाकर्मियों को हमने प्रस्ताव कर नियुक्त किया है उनको शासन ने नियमितीकरण कर दिया है, परन्तु हमे आजतक नियमितीकरण क्यो नही किया गया,,शासन बता दे कि हम कौन सी वर्ग के कर्मचारी है

जांजगीर चाम्पा जिले के डभरा ब्लॉक के सचिवों ने अपनी एकसूत्रीय मांग को लेकर जनपद कार्यालय के सामने पिछले 8 दिनों से लगातार कलम बन्द कर धरना प्रदर्शन कर रहे है,,,सभी ग्राम पंचायतों के सचिव इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे है जिसके चलते अब ग्रामीणों को भी परेशानी होने लगी है,,
आपको बता दें कि पंचायत सचिव नियमितिकरण की मांग को लेकर अर्से से मांग करते आ रहे हैं,,, हाल ही में इनके आंदोलन ने एक बार फिर जोर पकड़ा है,,,
मांगें पूरी नही होने से नाराज सचिवों ने 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल प्रारंभ कर दी है, सभी ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर राज्य सरकार और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कर रहे है,,

वही सचिव संघ के डभरा ब्लॉक अध्यक्ष “तामेश्वर चन्द्रा” ने बताया कि सचिवों का शासकीयकरण उनकी एकसूत्रीय मांग है। उनका कहना है कि जिस शिक्षाकर्मीयों को हमारे द्वारा प्रस्ताव करके नियुक्ति दी गई थी उन्हें आज शासन ने शासकीयकरण कर शासन के रिकार्ड में दर्ज किया गया पर हमें आजतक नियमितीकरण नही किया गया, शासन हमे बताए कि शासन के रिकार्ड में हम कौन सी वर्ग के कर्मचारी है और कौन सी वर्ग में आते है,


सरकार के समक्ष यह मांग हम सचिवों द्वारा 1995 से लगातार रखी जा रही है,यहां तक कि उन्होंने सेवावधि के दो वर्ष पूरे होने के बाद सचिवों को नियमित किए जाने की मांग शासन के समक्ष रखी है। परंतु इसके बावजूद अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि 1995 से अब तक की अवधि में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की सरकारें रहीं परंतु किसी ने भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जिससे विवश होकर सचिवों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। उन्होंने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है,

लाइव भारत 36 न्यूज़ से अजय पांडये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button