महासमुंद

सरायपाली एसडीएम श्री दूदावत को दी गई विदाई

महासमुंद 01 जनवरी 2021/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) सरायपाली श्री कुणाल दूदावत को आज यहाँ कलेक्टर कक्ष में विदाई दी गई। श्री दूदावत का स्थानांतरण  मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत जिला कोरिया हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समारोह आयोजित कर विदाई दी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने एसडीएम को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में इनके कार्य को भुलाया नहीे जा सकता। कई बार दिन-रात काम करने पड़े। विदाई समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, पिथौरा श्री राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर श्री बी.एस. मरकाम, तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा एवं आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक उपस्थित थे।
   स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। सरकारी सेवा इससे सभी को रूबरू होना ही पड़ता है। अपने एक साल की अवधि में जितना हो सका उतना जनता की सेवा करने का कोशिश की। उक्त बातें निवर्तमान एसडीएम श्री कुणाल दूदावत व्यक्त की। मालूम हो कि श्री दूदावत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017) बैच के अधिकारी है ।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button