कोरबा

थाना कोतवाली कोरबा पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह को पकड़ कर 04 आरोपियों एवं
02 विधि से संघर्षरत् बालकों से कुल 10 मोटर सायकल जप्त कर कार्यवाही की गई।

कोरबा लंबे समय से मोटर सायकल चोरी की घटना में शामिल रहे आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायिकरिमाण्ड पर भेजा गया ।
मोटर सायकल चोरी के इस वर्ष के सबसे बड़े मामले का हुआ खुलासा । कोतवाली पुलिस खुद ग्राहक बनकर बाईक चोरों से करती रही सौदा- शातिर चोर आ गये झांसे में।

  1. सागर रजक उर्फ कृष्णा पिता अनिल रजक उम्र 27 वर्ष सा0 रतनपुर थाना के
    सामने जिला बिलासपुर हा०मु० पुंछापारा मंडीरोड, कटघोरा जिला कोरबा
  2. दिनेश सोनवानी उर्फ छोटे पिता स्व उमेंद सोनवानी उम्र 19 वर्ष सा0 तहसीलभांठा,
    कटघोरा जिला कोरबा ।
  3. गौतम विश्वकर्मा पिता मनेजर सिंह विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष सा० चटुवाभवना थाना
    पाली जिला कोरबा ।
  4. धन सिंह धनुहार पिता स्व. लखन लाल उम्र 24 वर्ष निवासी सोनपुरी थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा।
    शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस
    अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा द्वारा सूचना तंत्र मजबूत कर चोर गिरोह को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबीर एवं सूचना तंत्र को

  5. सक्रिय कर लगातार निगाह रखी जा रही थी कि दिनांक 29.12.2020 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोतीसागरपारा में चोरी की मो0सा0 बेचने के फिराक में घुम रहा है, ग्राहक खोज रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरी. दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी के सदस्यों को ही ग्राहक बनाकर मोतीसागरपारा रवाना किया गया, जो एक व्यक्ति मोतीसागर पारा शीतला मंदिर के
    पास अपने पास एक होण्डा ड्रीम युगा बाईक रखकर सौदे बाजी कर रहा था। जिसे पकड़ कर कड़ाई से पुछताछ किया गया जो मो० सा० को चोरी का होना बताया, तथा अपना नाम सागर रजक निवासी
    पुंछापारा मंडीरोड कटघोरा का होना बताया तथा अपने साथियों गौतम कुमार विश्वकर्मा, दिनेश सोनवानी उर्फ छोटू व अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालकों के साथ मोटर सायकल चोरी करना बताया, जिसमें बगदेवा से होण्डा ड्रीम युगा, पाली मंदिर के सामने से लाल रंग का पल्सर, कटघोरा तहसील भांठा
    बिजली ऑफिस के पीछे से डिस्कवर , कुसमुण्डा क्षेत्र से 02 मो0सा0, दीपका क्षेत्र से 01 मो0सा0, बांगो क्षेत्र से 02 मो0सा0 चोरी किये हैं। दिनेश सोनवानी 02 मो0सा0 बजाज प्लेटिना काला रंग व बजाज पल्सर आरएस 200 बिक्री करने लिए रखा है तथा सागर अपने पास 03 मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा, पेशन एक्स प्रो, स्प्लेण्डर प्लस बिकी हेतु कटघोरा के घर पुंछापारा में रखना बताया। सभी
    आरोपियों से अलग-अलग स्थानों से कुल 06 व्यक्तियों से 10 मोटर सायकल जुमला किमती करीबन
    05 लाख रूपये का जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से विधि अनुरूप गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 दुर्गेश शर्मा, उनि0 लालन पटेल ,सउनि मेलाराम कठौतिया, प्रआर0 राकेश सिंह,प्रवीण कुमार लाल, आर0 दिलेर सिंह, आर0 चंद्रकांत गुप्ता, आर0 विपिन बिहारी नायक आर0 कंवल चन्द्रा, लक्ष्मीकांत खरसन, रोहित राठौर का सराहनीय योगदान रहा

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button