कांकेर

पी.जी.कॉलेज कांकेर के ब्लू ब्रिगेड द्वारा भानपुरी में चलाया गया जागरुकता अभियान

कांकेर खबर

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के एनएसएस इकाई-1 के द्वारा ग्राम भानपुरी में स्वयंसेवक छात्र गोविन्द सिन्हा के नेतृत्व में जागरूकता रैली व जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, प्राथमिक शाला भानपुरी के बच्चों से संपर्क के साथ-साथ गांव के सरपंच आनंद मरकाम के साथ गांव में कैंप लगाकर गांव के विकास में योगदान हेतु चर्चा किया गया!यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संचालित ब्लू ब्रिगेड बच्चों के लिए स्वयं सेवा अभियान के तहत आज दिनांक को बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर के रासेयो कार्यक्रम

समन्वयक डॉ. डी.एल.पटेल उपस्थित रहे!उन्होने अपने सम्बोधन में बच्चों के संरक्षण, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला सरकारी योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं भगिनी प्रसूति सहायता योजना टीकाकरण सभी बच्चों का घर पर सीखना जारी रहे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया! इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों पर शारीरिक या मानसिक आघात भी पड़ता है इससे लोगों को जागरूक करना होगा और इसे दूर करना होगा!ऐसी घटनाएं होने पर हेल्थ चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें!कन्या महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सुनील साहू ने सरकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया और बताया कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव शासकीय अस्पताल में होना चाहिए!जेपरा के कार्यक्रम अधिकारी श्री योगेंद्र चंद्राकर ने बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को कैसे जारी रखना चाहिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया उन्होंने बच्चों को कहानियों के माध्यम से, गाने के माध्यम से अन्य जो शिक्षित करने के तरीके हैं इस पर विस्तार पूर्वक ब्लू ब्रिगेड को बताया कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज राव ने बच्चों का टीकाकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया और लोगों को जागरूक करने के लिए ब्रिगेड टीम को निर्देशित किया!इस अवसर पर भानपुरी के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्राथमिक शाला के शिक्षक, ग्राम भानपुरी के सरपंच एवं अन्य ग्रामीण एवं गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहे ! इस अभियान को सफल बनाने में महाविद्यालय की ब्लू ब्रिगेड टीम के अलावा जेपरा के ब्लू ब्रिगेड टीम के सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके सहयोग से भानपुरी में जागरूकता रैली निकाला गया!रैली के माध्यम से लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई नारों के माध्यम से बाल संरक्षण नियमों पर लोगों को जागरुक किया गया!

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button