रायपुर

पत्रकारों को नए वर्ष में मिल सकती है सौगात प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश अनंत ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी छत्तीसगढ़ संरक्षण अधिनियम लागू कराने के लिए मिल के मुख्यमंत्री बघेल से पत्रकारों के लिए मांगेंगे जनहितैषी सहयोग

21 दिसंबर 2020, ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि नए वर्ष के द्वितीय सप्ताह में छत्तीसगढ़ के लगभग दो लाख पत्रकारों के जान,माल, काम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू कराने के लिए जनहितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर प्रदेश के समस्त 28 जिलों में गांव,मोहल्ला स्तर से लेकर राजधानी स्तर पर निष्पक्ष काम कर रहे पत्रकार बंधुओं के सुरक्षा के लिए समस्त सूची सहित मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू कराने हेतु विशेष आग्रह करेंगे जिसके लिए उन्होंने समस्त पत्रकार बंधुओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के 28 जिलों में 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक 10 दिवस के भीतर छत्तीसगढ़ के समस्त 28 जिलों में जिला अध्यक्ष के समक्ष अपना नाम दर्ज करावे। जिसमें- 1 पत्रकारिता के प्रकार 2 न्यूज़पोर्टल/वेबपोर्टल/न्यूज़ पेपर का नाम 3 पंजीयन क्रमांक 4 मोबाइल नंबर दस दिवस के भीतर प्रत्येक ब्लॉक/तहसील की सूची जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष के समक्ष सूची तैयार करें। जिसमे- 1 रायपुर जिला अध्यक्ष सलमान खान मोबाइल नंबर 9329788988, 2 बिलासपुर जिला अध्यक्ष श्री महबूब अली फारुखी 9907304786, 3 दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9340668610, 4 राजनांदगांव जिला अध्यक्ष श्री धनराज सिंह मोबाइल नंबर 6262228015, 5 महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री बाजुलाल चंद्रा मोबाइल नंबर 6266663522, 6 बालोद जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गजभिए मोबाइल नंबर 9893807845, 7 गरियाबंद जिला अध्यक्ष श्री तुलसीनिधि मोबाइल नंबर 7000522171, 8 धमतरी जिला प्रभारी श्री सूरज सिंह मोबाइल नंबर 9754212815, 9 कोरबा श्री अशरफ अली मोबाइल नंबर 9893885771, 10 सरगुजा श्री विजय दिवाकर मोबाइल नंबर 9399115575, 11 सूरजपुर श्री मोहन प्रताप सिंह मोबाइल नंबर 9098941446, 12 कोरिया जिला अध्यक्ष श्री सरफराज अहमद मोबाइल नंबर 7999673245, 13 बलरामपुर श्री पंकज गुप्ता मोबाइल नंबर 8878974419, 14 रायगढ़ श्री उमेश तिर्की मोबाइल नंबर 9340771152, 15 जशपुर श्री सुमन टोप्पो मोबाइल नंबर 9958828321, 16 जगदलपुर श्री भरत लाल यादव मोबाइल नंबर 9098526888 ,17 कांकेर जिला अध्यक्ष श्री हिमांशु भण्डारी मोबाइल नंबर 7587183084, 18 कोंडागाँव श्री राहुल लहरे मोबाइल नंबर 7666745463, 19 दंतेवाड़ा श्री राघवेंद्र सिंह भदौरिया मोबाइल नंबर 9131550733, 20 बीजापुर श्री जितेन्द्र हमला मोबाइल नंबर 6260163376, 21 नारायणपुर श्री जगन्नाथ पोयाम मोबाइल नंबर 6260894500, 22 पेण्ड्रा गौरेला श्री आमिर अली मोबाइल नंबर 9406211536, 23 कवर्धा जिला अध्यक्ष श्री जलेश्वर बंजारे मोबाइल नंबर 9131784322, 24 बेमेतरा श्री नरेश कुर्रे मोबाइल नंबर 9713601551, 25 बलौदा बाज़ार श्री रोशन लाल प्रेमी मोबाइल नंबर 8963948102, 26 मुंगेली जिला अध्यक्ष श्री देनिराज भारती मोबाइल नंबर 9131607985, 27 जांजगीर चाम्पा श्री पीताम्बर पंकज मोबाइल नंबर 9171372018, 28 सुकमा श्री शेख गुलाम मोबाइल नंबर 9424290528, जिला अध्यक्ष का नाम एवं मोबाइल नंबर जारी किया गया है और अपील की गई, है कि प्रत्येक जिला के अध्यक्षों के पास जा कर अपनी जानकारी अंकित करावें, ताकि सभी निष्पक्ष काम कर रहे पत्रकार बंधुओं के जान माल की सुरक्षा हेतु जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू कराने सूची मुख्यमंत्री जी को सौंपी जा सके। साथ ही फर्ज़ी रूप से काम कर रहे लोगों पर भी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराये जाने की मांग किया जा सके। पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू होने से इलेक्ट्रानिक,प्री्नट,मीडिया में काम कर रहे पत्रकार के अलावा ऑनलाइन काम कर रहे पत्रकार बंधुओं को भी संरक्षण प्रदान की जावेगी। प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ श्री सुखदेव सिंह जी 8955416043, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रकाश अनंत 9630594704, प्रदेश अध्यक्ष (आई टी सेल) उपेंद्र मिश्रा 7587354955, प्रदेश समन्वयक छत्तीसगढ़ जीवमंगल सिंह टंडन 9575121835,(किसी भी जिले में नेटवर्क या अन्य कारणों से फोन नही लगने की स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क किया जा सकता है) उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस वर्कर्स कमेटी प्रकाश अनंत ने दी है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से कमल देवांगन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button