कोरबा

डंडे से मारपीट करने वाले फरार आरोपी को थाना अजाक के द्वारा किया गया गिरफ्तार



डंडे से वार करने पर पीडिता के बेहोश होने से मृत समझ कर उक्त दिन को ही
घटनास्थल से फरार था आरोपी
• घटना दिनांक से विभिन्न स्थानों पर आरोपी को गिरफ्तार करने किया जा रहा
था प्रयास, विभिन्न राज्यों में लुक-छिप कर रह रहा था आरोपी

विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतोष राठिया पिता रामधन
राठिया उम्र 28वर्ष साकिन ग्राम कोल्गा थाना करतला जिला कोरबा छ.ग. के द्वारा दिनांक
08.10.2018 थाना करतला उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी श्यामसुंदर यादव
पिता लक्ष्मी शंकर यादव के द्वारा प्रार्थी की मां श्याम बाई राठिया को तुम लोगों की बकरी
मेरे आंगन तरफ हमेशा चली आती है, बाडी में लगे साग-सब्जी एवं पौधा को नुकसान
पहुंचा रहा है कहते हुये एवं पुरानी रंजिश के कारण मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते
हुए जान से मारने की धमकी देकर लकडी के बडे डंडा से आरोपी श्याम सुंदर यादव द्वारा
प्रार्थी की मां उम्रदराज श्याम बाई को मारपीट किया है। मारपीट करने से प्रार्थी की मां के
गला के पीछे, कंधा, पीठ में चोंट लगने से श्याम बाई बेसुर होकर बेहोश हो गई थी जिसे
पडोस के सीमा अगरिया द्वारा बीच बचाव किये तथा किसी तरीके से आरोपी के प्राणघातक
हमला होने से बचाई। आरोपी प्रार्थी के मां की मृत्यु हो गया है कहकर उसी दिन से फरार
हो गया था। उस समय पीडिता का पुत्र प्रार्थी नहाने गया था पीडिता घर में अकेली थी,
प्रार्थी के नहा कर आने पर घटना को बताई। घटना की सूचना प्रार्थी के द्वारा फोन के
माध्यम से तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं 112 को बताया। घटना की गंभीरता को देखते
हुए पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए घटनास्थल
पर तत्काल पहुंचने संबंधित थाना एवं 112 को सूचित किया गया। नजदीक क्षेत्र के 112
वाहन में थाना स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे। बेहोश प्रार्थी के मां को ग्रामिणों के सहयोग से
तत्काल प्राथमिक चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य केन्द्र करतला में भर्ती कराये। बाद में घटना की
रिपोर्ट पीडिता के पुत्र के द्वारा कराये जाने पर थाना करतला में अप.क. 0/18 धारा 294,
323, 506बी भादवि, 3(2)(5क), एससी/एसटी एक्ट कायम कर मामला थाना अजाक से
संबंधित होने से नंबरी अपराध कमांक 34/18 धारा 294,323,506बी भादवि, 3(2)(5क),
एससी/एसटी एक्ट कायम कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आरोपी घटना घटित करने के बाद से लगातार निवास स्थान से फरार
होकर अन्य राज्य चला गया था जिसके लोकेशन के आधार पर संभावित स्थानों पर पकडने
पुलिस टीम भेजकर प्रयास किया गया। किन्तु आरोपी पुलिस को चकमा देते रहा और
लगातार अन्य राज्य जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब राज्यो में अपना स्थान बदल-बदल कर रहा रहा था। पुलिस के द्वारा आरोपी के घर में लगातार जानकारी ली जा
रही थी। लाकडाउन होने से आरोपी को काम नहीं मिलने के कारण अपने गांव वापस आया
था किन्तु अपने गृह ग्राम में नहीं रहकर अन्य स्थानों पर लुकछिप कर रहता था जिसे थाना
करतला एवं थाना अजाक के द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर लगाकर सादी वर्दी में
तैनात किया गया था। आज दिनांक 08.11.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि आरोपी
अपने ससुराल ग्राम चचिया के बाजारपारा आया हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना करतला
एवं थाना अजाक के पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी श्याम संदर यादव
से पूछताछ करने पर घटना दिनांक से पीडिता श्याम बाई की मृत्यु हो जाने की शंका के
डर के कारण लुकछिप कर रहना बताया।
उक्त अपराध के आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के
निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस
अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था, थाना करतला एवं थाना
अजाक के टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी श्याम सुंदर पिता लक्ष्मी शंकर यादव उम्र 32
साल सा. लालमाटी पारा कोलगा हाल मुकाम चचिया बाजारपारा थाना करतला जिला कोरबा
को पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया जिसके पश्चात् आरोपी को विधिवत्
गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज ही न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष
पेश किया जाएगा।
आरोपी के धर पकड़ एवं गिरफ्तारी में डीएसपी रामगोपाल करियारे, थाना
करतला से निरीक्षक के.एन. तिवारी, सउनि अशोक खाण्डेकर, थाना अजाक से सुधाकर
कुर्रे, ईश्वर प्रताप एवं राजेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button