बलरामपुर

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध पूरे देश मे शुरु हो गया है.

वरिष्ठ पत्रकार अर्नव को महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया था.. दो साल पुराने के एक मामले मे गिरफ्तारी के पीछे महाराष्ट्र पुलिस की क्या मंशा है. ये तो राजनीति विषय है. लेकिन जिस तरह से अर्नव गोस्वामी की उनके घर से गिरफ्तारी और गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा उनसे बदसलूकी की गई. उसको लेकर पत्रकार जगत मे विरोध की लहर है.. और इसी विरोध के क्रम मे आज गुरुवार को बलरामपुर पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम छत्तीसगढ के सरगुजा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

बलरामपुर पत्रकार संघ के प्रतिनिधि गुरुवार को इकट्ठा हुए. उसके बदा सभी ने बलरामपुर कलेक्टर के दफ्तर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम के ज्ञापन सौंपा. अपने ज्ञापन मे पत्रकार संघ के साथियो ने महामहिम से ये मांग की है..

“” वरिष्ठ पत्रकार अर्भव गोस्वामी (R.Bharat News Channel) ने विगत कुछ महीनों गों महाराष्ट्र सरकार की दमनकारी नीतियों को अपने न्यूज चैनल के माध्यम से जनता के सामने उजागर किया था और साथ ही कई गंभीर मामलों में सरकार की घोर लापरवाही को अपने चैनल पर प्रमुखता से दिखाया था। जिससे क्षुब्ध होकर महाराष्ट्र सरकार के दबाव में पुलिस ने पत्रकार अर्नव गोस्वामी के ऊपर दुर्भावना वश झूठे आपराधिक मामले दर्ज किए, जिसमें उन पर दबाव बनाने के लिए कल उनके निवास स्थान से बलपूर्वक गिरफ्तारी की गई।

बलरामपुर पत्रकार संघ, पत्रकारों पर पूरे देश में हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और आपसे विनम्र निवेदन करता है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही की जाए ताकि संविधान का चौया स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार साथी निर्भिक होकर सामाजिक बुराई को उजागर कर सके।

चन्दन पांडेय के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button