महासमुंद

महासमुंद पुलिस की कार्यवाही, हायर सेकेण्डरी स्कूल में ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद : थाना सरायपाली श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार जिला महासमुंद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो पर लगातार अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में अपने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी व अन्य अपराधिक गतिविधियो पर संलिप्त व्यक्तियो के ऊपर सतत निगाह रखने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।
जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव द्वारा तथा थाना स्टाफ द्वारा क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियो की गतिविधियो पर सतत निगाह रखी जा रही थी। दिनांक 13/10/2020 को ग्राम कुटेला IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल में रात्रि में ताला तोड़कर स्कूल अंदर घुस कार्यालय में रखे कम्प्युटर, सीपीयु, सीसीटीवी कैमरा,रैम तथा अन्य सामाग्री तथा दिनांक 28/10/2020 को ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय के कार्यालय में लगे कम्पयुटर, सीपीयु, सीसीटीवी कैमरा, प्रोजेक्टर तथा अन्य सामाग्री को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 398/2020, 400/2020 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 31/10/2020 को दो संदिग्ध व्यक्तियो के सरायपाली क्षेत्र में चोरी का सामान बेचने हेतु ग्राहक की तलाश में घुमने की सूचना पर ग्राहक बनकर उक्त दोनो व्यवक्तियो (1) रमाकांत मेहेर पिता दुर्योधन मेहेर उम्र 28 वर्ष साकिन कसडोल, (2) नीलाबंर यादव पिता सीताराम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन कसडोल थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 को दबिश देकर पकडकर पुछताछ किया गया जिन्होने बताया कि कर्ज में डूबे रहने से दोनो ने चोरी करने की योजना बनायी और कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद रहने से दिनांक 13/10/2020 को IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल कुटेला से 3 नग कम्प्युटर मानीटर, 02 नग RAM(2GB), दो माऊस, दो सी0पी0यु0, 1 सफेद कलर का CP PLUS CCTV कैमरा सामान चोरी करना तथा ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय से दिनांक 28/10/2020 को ग्राम केना के शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय से (1)एक एल0ई0डी0 टीवी(32इंच) पैनासोनिक-01 नग,(2)सी0पी0यु0(लेनवो)-1 नग,(3) मानीटर एसर- 02 नग, (4) यु0पी0एस0-01 नग, (5) प्रिंटर (एस0पी0), (6)फोटो कापी मशीन(केनन)-01 नग,(7) प्रोजेक्टर-02 नग,(8) माईक हेण्डसेट-01 नग, (9) स्पीकर-02 नग, (10)गैस चुल्हा- 01 नग, (11)गैस सिलेण्डर-01 नग दोनो मिलकर चोरी करना बताये। उनके कब्जे से उपरोक्त सामाग्री तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल सीटी 100 तथा हीरो स्पेलेंडर प्लस जुमला कीमती करीबन 5,00000 रूपये को जब्त किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, स0उ0नि0 राजेन्द्र भोई, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरूण दीपक, सुकलाल भोई, म0प्र0आर0 हेमाद्री देवता, आरक्षक त्रिनाथ ग्वाल, दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, चन्द्रमणी यादव, टीकाराम नायक, हिरेन्द्र भार्गे, भुपेश प्रधान, खगेश ध्रुव, विपिन सिदार थाना सरायपाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button