रायगढ़

उत्साही साहित्यकार सोनू बरेठ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह आज

सम्मानित होंगे वरिष्ठ व युवा साहित्यकार

साहित्य व संस्कृति की धनी नगरी जिला – रायगढ़ निवासी उत्साही युवा साहित्यकार सोनू बरेठ द्वारा प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी साहित्य सेवा सम्मान के तहत सुधी साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।
विदित हो कि , साहित्यकार सोनू बरेठ एक सामान्य परिवार का युवा व्यक्तित्व है । जो अपनी गाढ़ी कमाई को संग्रह करके , साहित्य सेवा व सम्मान के क्षेत्र में खर्च करता है । यह एक बिरले साहित्यकार है , जिसका कार्य अमिट व स्मरणीय है ।

चयनित वरिष्ठ साहित्यकार , साहित्यिक पुरोधा हैं वहीं युवा साहित्यकार , साहित्य के सक्रिय प्रहरी हैं । जो हरपल साहित्य सेवा हेतु अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते आ रहे हैं ।

साहित्यकार व आयोजन प्रमुख सोनू द्वारा प्रथम श्रेणी सम्मान हेतु स्मृतिशेष डॉ. बलदेव सम्मान – 2020 के लिए पं. शिवकुमार पाण्डेय जी , स्मृतिशेष लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान – 2020 के लिए , मरणोपरांत स्मृतिशेष अंजनी कुमार अंकुर जी का नाम चयन किया गया है ।
वहीं द्वितीय श्रेणी सम्मान के तहत युवा साहित्यकारों में वसंत बहिदार , डॉ. तेजराम नायक व बाल साहित्यकार प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ का चयन किया गया है ।

उपरोक्त चयनित साहित्यकारों को आज दिनांक 01 नवंबर – 2020 दिन – रविवार को सम्मानित किया जाना है ।

उक्त सम्मान के तहत रचनाकारों को प्रतीक चिन्ह् व सम्मान पत्र अतिथियों के हाथों प्रदान किया जायेगा ।
उक्त आयोजन साहित्य जगत में चर्चा का विषय है ।।

प्रमोद सोनवानी के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button