जशपुर जिला

भेलवां पंचायत के मेंडेर ग्राम के माटी पुत्रों का 10 साल से निरन्तर प्रयास लाया रंग ।मेंडेर ग्राम को मिला ग्राम का दर्जा।

ग्राम पंचायत भेलवा के मोहल्ला मेंडेर ,बनखेता ,बड़दरहा को मिलाकर ग्राम मेंडेर को राजस्व ग्राम बनाने का सपना वर्ष 2011से था वर्ष 2012 अप्रैल माह में ग्राम स्वराज का शव यात्रा निकाली गई थी। तत्पश्चात प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत भेलवां को पुलिस की छावनी से तब्दील कर दिया था ग्राम स्वराज की सरकारी कार्यक्रम को संचालित किया गया था जिसका गरज प्रदेश ही नहीं पूरे देश को सुनाई दिया था मेंडेर बन खेता बड़दरहा के ग्रामीण जनता द्वारा राजस्व ग्राम बनाए जाने हेतु

ग्राम स्वराज यात्रा की हिंदू धर्म अनुसार वरसी भी बड़े धूमधाम से मनाई वर्ष 2013 की विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की ऐलान के बाद पूरे गांव में इनमें से कोई नहीं का चुनाव करते हुए नोटा में बटन दबाकर विरोध स्वरूप वोट दिया था आंदोलन निरंतर जारी रहा कभी समाधान शिविर का बहिष्कार तब जाकर प्रशासन जागा और ग्राम की कायाकल्प शुरू हो गया आज ग्राम बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य सुविधा लगभग लगभग ग्राम स्तर का सभी सुविधा उपलब्ध है लगातार अथक प्रयास से आज दिनांक 20/10/ 2020 को राजस्व ग्राम घोषित हुआ एवं डिप्टी कलेक्टर आरएन पांडे एसलार संदीप गुप्ता आर आई पूजा सोनी के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया ।

प्रमाण पत्र लेने के लिए ग्राम के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे जिसमें माननीय श्री विष्णु प्रसाद कुलदीप जिला पंचायत सदस्य जिला जसपुर जनपद सदस्य श्री विपिन कुजुर ग्राम के सरपंच श्री परशु माझी जी उपसरपंच श्री विजय कुमार भारद्वाज पंच सिकंदर पंच गणेश राम बंजारा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्रीमान मंगलु यादव श्री महेश राम चौहान श्री परमानंद चौहान श्री देवबल बड़ेक श्री शिव प्रसाद श्रीमती फ्लोरेंशिया श्रीमती जनक कुजूर बिहारी ,सितंबर, बसंत यादव ,देवानंद, जेम्स पन्ना आकाश दास देतारी बारीक रविंद्र बारीक परमेश्वर, चंद्रमणि, रामकुमार कालो वृंदावन यादव विकेश एक्का बिरेन्द्र एक्का जयन्ती केरकेट्टा ,रूफिना ,मनोज यादव आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जशपुर से जिला ब्यूरो चीफ गणेश राम बंजारा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button