बरमकेला

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार बरमकेला को सौंपा ज्ञापन

बरमकेला / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग बरमकेला ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित समुदाय की एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष् कर्म और उसकी मौत के विरोध में आज बरमकेला के इंदिरा चौक पर मौन सत्याग्रह आंदोलन किया। बरमकेला के इंदिरा चौक पर सुबह 11 बजे से एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया हाथरस की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और मानवता को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाथरस की बेटी के साथ हुयी बर्बरता से भी ज्यादा बर्बरता उत्तर प्रदेश के पुलिस और प्रशासन ने दिखायी है। पीड़िता के परिवार की सहमति के बिना ही आधी रात को किया गया

अंतिम संस्कार घोर निंदनीय है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग बरमकेला ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘‘मनमानी और असंवैधानिक कृत्यों’’ के खिलाफ लड़ रही है। पीड़िता और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए देश भर में सत्याग्रह आंदोलन आयोजित किया गया है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता अनुसूचित जाति विभाग बरमकेला ने एक दिवसीय धरना करने के साथ साथ तहसील कार्यालय बरमकेला पहुंच कर तहसीलदार राकेश वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें उपस्थित विलास सारथी (जि.पं.स.),ब्लाक अध्यक्ष-ताराचंद पटेल,ब्लाक अध्यक्ष-विशीकेषन चौहान (अ.जा.वि.), कन्हैयालाल सारथी-विधायक प्रतिनिधि,अरूणशर्मा-विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, किशोर पटेल (ज.पं.उपाध्क्ष), सालिकराम नायक-विधायक प्रतिनिधि (न.पं.) राजीव चौहान-जिला उपाध्यक्ष (अ.जा.वि.), नित्यानंद पटेल, धर्मेंद्र चौहान-उपाध्यक्ष (अ.जा.वि.), ओम् प्रकाश चौहान (बी.डी.सी.) प्रतिनिधि, भोजराज नायक,पवन नायक,अप्पू पुजेरी, नोवेल पटेल,सम्पत पटेल, सत्यनारायण निषाद,श्रीमन्त भोई,सुशील पटेल इसके अलावा कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

देवराज लिपट के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button