महासमुंद

1 अक्टूबर को जिले स्वास्थ्य ने किया जागरूकता आयोजन

आज बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाने के बाद वृद्धजनों को भी किया कोरोना से सतर्क साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान दिवस से पखवाड़े की शुरूआत कर लग्भाग एक दर्जन युवाओं ने स्पेशली बुजुर्गों के लिए महादान कर नशा उन्मूलन के लिए भी दिया समर्थन

महासमुंद01 अक्टूबर 2020/ जिला स्वास्थ्य ने विभिन्न्न महत्वपूर्ण आयोजनों को सोशल डिस्टेन्सिंग के दायरे में सम्पन्न किया। इसमें क्रमशः शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी दस दिनों तक बढ़ी हुई अवधि में संचालित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम सहित दिवस विशेष को लेकर स्वैच्छिक रक्तदान आयोजन पखवाड़ा की शुरूआत साथ ही राष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर भी कोविड-19 से बचाव के ज्वलंत मुददों पर काम दिखा। जिले के सभी विकासखण्डों मे गांव-गांव तक मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर पहुंचकर बच्चों को कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजोल) सेवन कराने से की गई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 के संक्रामक दौर में कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित क्षेत्रों के खुल जाने के साथ अब यह कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में एक अक्टूबर से 10 अक्टबूर 2020 तक जारी रहेगा। दूसरी ओर आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के पहले दिन रक्तदान करने वाले युवाओं में 13 लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिनके स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त योग्य रक्तदाताओं से 10 यूनिट रक्तदान लिया गया। इस बीच वयोवृद्ध दिवस की विशेषता देखते हुए रक्तदानदाताओं ने अस्पताल प्रबंधन से स्वयं के द्वारा दिए गए रक्त को जरूरतमंद बुजुर्गों को ही उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की। कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के जिला नोडल अधिकारी ने जिले के सभी विकासखण्डों से चुनिंदा वृद्धजनों को गूगलमीट के जरिए आॅनलाइन जागरूकता कार्यक्रम में जोड़ा। जिसमे लग्भाग 100 से अधिक बुजुर्गों को कोविड-19 से बचाव के तौर-तरीके बतालाए। गूगलमीट के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कोविड-19 के दौर में तम्बाकू नशे का सेवन किस तरह संक्रमण को बढ़ावा देता है । इस संबंध में जानकारी दी और वृद्धजनों को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत बतौर एन्टी टोबैको वाॅलेन्टियर बना कर उन्मूलक दिशा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। डिस्ट्रिक्ट सिर्विलेन्स आॅफिसर ने बुजुर्गों को कोविड-19 से अधिक सावधान रहने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां होने पर बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो मे निशुल्क प्रदाय की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लेने की अपील की । जिला चिकित्सालय में उपस्थित वृद्धजनों को निशुल्क छड़ी (बैसाखी) वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के अमले उपस्थित रहे।

लाइव भारत36 न्यूज़ से महासमुंद से लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button