कांकेर

जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव बने कांकेर स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजेश तिवारी संसदीय सचिव मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अनुशंसा से स्काउट गाइड जिला कांकेर के जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड के पद पर हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर को नियुक्त किया गया है जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड के पद पर नियुक्त किए जाने पर पूरे कांकेर जिले में स्काउट गाइड परिवार में हर्ष का वातावरण प्राप्त हो गया है वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शासकीय अशासकीय शालाओं मे संचालित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ स्काउट- गाइड, रोवर – रेंजर की गतिविधियों को जिला मुख्य आयुक्त के संरक्षण में संचालित किया जावेगा!

आज सर्किट हाउस कांकेर में माननीय कैलाश सोनी राज्य सचिव के द्वारा माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव को जिला मुख्य आयुक्त का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया नियुक्त होने के पश्चात उन्होंने कहां है कि कांकेर जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों को अधिक से अधिक संपन्न किया जा कर बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान किए जाएंगे उन्होंने विशेष रूप से साहसिक अभियान राज्यपाल पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार प्रथम द्वितीय तृतीय सोपान शिविर राज्य राष्ट्र से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षकों के अधिक से अधिक प्रशिक्षण देकर बच्चों को लाभ प्रदान करने के लिए सभी लोगों के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास किया जावेगा माननीय मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष को जिला मुख्यालय स्काउट गाइड के पद पर नियुक्त होने पर शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर बीरेश ठाकुर सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण,हेम नारायण गजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर ने बधाई प्रेषित की है!


इस अवसर पर आज स्थानीय सर्किट हाउस कांकेर में वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त, दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त गाइड कांकेर, अभिमन्यु कुँवर जिला सचिव, सीमा मुखर्जी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, विवेक दास मानिकपुरी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, श्री आरके आर्ची जिला काउंसलर, राम प्रसाद नेताम बेसिक कमिश्नर स्काउट, प्रदीप सेन ए. एल. टी. , ममता तारम एसडब्ल्यूडी, किरण ठाकुर, प्रदीप कुलदीप, ज्ञानेश बंधु आर्य ओम प्रकाश सेन, धार्मिक मरकाम सुरेश कोरेटी राम, भजन नेताम, नितेश उपाध्याय, हेमेंद्र साहसी, वैभव मेश्राम आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button