रायगढ़

मजदूर एकता सेवा समिति छाल संरक्षक आदरणीय बड़े भैय्या श्री रितु राज ठाकुर जी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ सामुदायिक भवन छाल में

संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्युज चैनल


जिला रायगढ़ सोमवार को सामुदायिक भवन छाल में तीनों शिफ्ट के मजदूर साथियों ड्राइवर, ऑपरेटर  भाइयों के साथ महत्वपूर्ण बैठक रखा गया था जिसमें युनियन की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया जिसमें कंपनी के कैंप से आए हुए ड्राइवर, ऑपरेटर तथा आस-पास के साथियों के द्वारा युनियन ऑफिस के देख रेख तथा सदस्यता शुल्क प्रत्येक महीने 500 रुपए युनियन में जमा करने का फैसला लिया गया,और कंपनी में काम करने वाले सभी सदस्य और उनके खुद के परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी में युनियन द्वारा आर्थिक सहायता (मदद) दिया

जाएगा और सभी सदस्यों द्वारा यथाशक्ति सहयोग करने की अपील भी किया गया ,जिसमें सभी भाईयों ने अपना सहमति जताई ,सदस्यता शुल्क जमा करने का अवधि तीन से चार दिन के अंतर्गत जमा किया जाएगा उस पैसा का हिसाब हर महीने 5 तारीख को ग्रुप में भेज कर सार्वजनिक किया जाएगा साथ ही साथ हमारे अपने साथी ड्राइवर भाई  दशरथ महतो ड्राइवर भाई है ,वह अभी कैंसर से पीड़ित हैं, उनके इलाज के लिए मजदूर एकता सेवा समिति छाल युनियन के तरफ से 10000 रुपया आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा किया गया तथा सभी साथियों से भी निवेदन किया गया की अपने यथाशक्ति अनुसार दशरथ महतो ड्राइवर भाई के लिए सहयोग (मदद) सभी लोग जरूर करें।
*मजदूर एकता सेवा समिति छाल संरक्षक आदरणीय बड़े भैय्या श्री रितु राज ठाकुर जी ने सभी सदस्यों से कहा सभी लोग हमेशा एकता बना कर रहो संगठित रहो किसी के  बहकावे में न आएं यूनियन की एकता में ही आप लोगों की सबसे बड़ी ताकत है इसलिए सभी लोग संगठित रहो यूनियन आप लोगों के सहायता के लिए हमेशा खड़ा है *
आज का कार्यक्रम का संचालन मजदूर एकता सेवा समिति छाल के संरक्षक बड़े भैया ऋतुराज सिंह ठाकुर जी , यूनियन अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर , कोषाध्यक्ष चूड़ामणि राठिया ,सचिव बालिंदर सिंह ठाकुर ,कार्यकारिणी सदस्य चितेश साहू ,घनश्याम डनसेना,डमरू चंद्रा ,यशवंत चौहान , पुष्पाल दास महंत,देवेंद्र कर्ष , मालिकराम और यूनियन के सभी पदाधिकारियों तथा सभी ड्राइवर ,ऑपरेटर भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button