बलौदा बाजार

ग्राम पंचायत अहिल्दा में अविश्वास प्रस्ताव लाकर उपसरपंच को हटाया



लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदा बाजार से धीरेंद्र साहू



जिला बलौदाबाजार///बलौदाबाजार ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहिल्दा के उपसरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया  था। जिसके पास होने के बाद उपसरपंच  संतोषी बाई साहू को पदमुक्त कर दिया गया। विदित हो कि उपसरपंच संतोषी बाई साहू की कार्यशैली से 15 पंच एंव सरपंच नाराज चल रहे थे। इसी वजह से पंचों द्वारा पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत  5 बिन्दुओं में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें  कार्यवाहक सरपंच होते हुए बिना प्रस्ताव के राशि आहरण करना, राशि आहरण कर पूरी राशि गबन करना,मनमानी पूर्वक कार्य करना,15 वे वित्त के राशि के दुरुपयोग करना,उपसरपंच के पति के द्वारा पंचो के साथ अभद्र व्यवहार करना प्रमुख रहा था । अहिल्दा के पंचों ने बताया कि इन प्रमुख बिन्दुओं के आधार पर उपसरपंच को हटाने के लिए पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसके पक्ष में  16 व विपक्ष में 5 वोट पड़े। इस प्रकार संतोषी बाई   साहू को उपसरपंच पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।
इस दौरान पीठासीन अधिकारी निशा बघेल नायब तहसीलदार लवन जनपद पंचायत बलौदाबाजार से  करारोपण अधिकारी हुकुम सिंह पैकरा, प्रधान पटवारी, सचिव रितू साहू, सरपंच  झबुलाल साहू ,उपसरपंच संतोषी साहू, सावित्री शंभू घृतलहरे , लक्ष्मीन वर्मा, तोषकुमार यदू, ईश्वरी वर्मा, रघुराम वर्मा, मोहनबाई वर्मा, उभयराम कुर्रे, फूलिया देवी, सविता, रजनी, कमला बाई, लकेश्वरी, गायत्री प्रसाद साहू , शिवकुमारी साहू, पंचराम साहू , ललिता साहू, रेवाराम साहू, साथ ही पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button