अखण्ड नवधा रामायण विजेताओं को दिया पुरुस्कार

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेंद्र साहू

जिला बलौदाबाजार के लवन तहसील के आदर्श ग्राम पंचायत कोयदा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा अखंड नवधा रामायण काकार्यक्रम रखा गया था।जिसमें अंतिम दिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवंबर 23 को किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार 9051, द्वितीय पुरस्कार 7051,तृतीय 5051,चतुर्थ 3051,पंचम 2551,षष्टम 2051,सप्तम 1051 अष्ठम 751 रु था। इस तरह से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और इनाम घोषित कर विजेताओं को इनाम दिया गया।जिसमें प्रथम जय जग जननी मानस मण्डली धमतरी 9051 रुपये,
दुतिय श्रीराम सेतु मानस मंडली मल्दी 7051 रुपये
त्रितिय जय माँ चंडी मानस मण्डली धरदेई 5051रुपये
चतुर्थ गुलाब वैष्णव मानस मण्डली सिरपुर 3051रुपये
पँचम बच्चा राम मानस मण्डली पकरिया 2551 रुपये
षष्टम कोमल मानस मण्डली टेमरी 2051 रुपये
सप्तम अनील चन्द बालिका मानस मण्डली कुकुर्दी 1051 रुपये
अष्टम शिवम मानस मण्डली कर्मदा 1051 रुपये
नवम गंगा जमुना मानस मण्डली सरखोर 1051 रुपये
दशम दिया के अंजोर मानस मण्डली रिसदा 751 रुपये
ग्यारम। तुलसी मानस मण्डली लोहरसी 751 रुपये
बारम जीवन ज्योति मानस मण्डली कैलाशगण 561 रुपये
तेरम कमलनारायण मानस मण्डली अमलिडीह 501 रुपये।
के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रमुख डॉ दुलेश साहू ने अपने तरफ से रामायण में भाग लेने वाले प्रत्येक मानस मण्डली को।50 -50 रुपये से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button