संदीप साहू कर रहे हैं डोर टू डोर जन सम्पर्कमांग रहे आशीर्वाद

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेंद्र साहू

जिला बलौदाबाजार–छत्तीसगढ़ कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्र. 44 से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू का धुआंधार जनसंपर्क कार्यक्रम जारी है संदीप साहू अपने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को ग्राम डोंगरीडीह, परसापाली , सिंघारी भालुकोना,चितावर,हरदी,तुरमा,पहंदा,खैरा,कैलासगढ़,धाराशिव,कुम्हारी,बगबुड़ा,खैन्दा,ढाबाडीह,बम्हनपुरी गए जहां ग्राम वासियों से मिलकर आशीर्वाद लिए इस दौरान संदीप साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सदैव किसान हितैषी थी हितैषी है और हितैसी रहेगी आज भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ की किसानों को कर्जा माफी ,प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी ,3200 रु प्रति क्विंटल धान खरीदी करने की जो सौगात दी है वह निश्चित ही ऐतिहासिक सौगात है इसके साथ छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ,केजी से पीजी तक पढ़ाई मुफ्त में,गैस सिलेंडर में 500 रु ,17.5 लाख गरीब परिवारों को मकान ,युवाओं को व्यवसाय कर्जा में 50% सब्सिडी ,10 लाख रु तक मुफ्त इलाज आदि विभिन्न भरोसे का घोषणा जारी किए है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ के समस्त किसानों, युवाओं व्यापारियों व आम जनता को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button