शासन की बड़ी दावा मूलभूत सुविधाओं का अभाव: बस स्टैंड जटगा में यात्रियों के बैठने और पानी का इंतजाम नहीं…जिम्मेदार कौन

कोरबा पोड़ी उपरोड़ा कोरबा जिले के बस स्टैंड जटगा में बसों का इंतजार करने वाले यात्री बरसात में बारिश के पानी मे भीगने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी व धूप में सिर छुपाने के लिए छांव की तलाश कर रहे हैं। वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत जटगा है, जिसके बाद से लेकर अब तक यहां अनेक विकास कार्य कराए गए, लेकिन बस स्टैंड जटगा में अभी तक यात्री प्रतीक्षालय नहीं बना यात्री होते हैं परेशान दुकानदारों की घरों के सामने बैठे रहते हैं।यात्रियों के लिए सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय की सुविधा आज नहीं दी गई। इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लंबी व कम दूरी की चलने वाली लगभग सैकड़ो बसें जटगा बस स्टैंड में ठहरती हैं। वहीं रोजाना सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य के लिए बसों का इंतजार करते रहते हैं। बस स्टैंड में सर्वसुविधायुक्त प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण बारिश व धूप से बचने इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। बस स्टैंड के अस्तित्व में आने के बाद यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण जरूर किया गया था, लेकिन वर्तमान स्थिति मे पूर्ण रूप से जर्ज़र हो गया हैं। इस जर्जर यात्री प्रतीक्षालय का यदि मरम्मत के साथ रंग-रोंगन करा दिया जाए तो यह यात्रियों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

पोड़ी उपरोड़ा से यशपाल सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button