सारंगढ़

विधायक उत्तरी जांगड़े ने बहुप्रतीक्षित केडार,भकुर्रा पहुंच मार्ग नवनीकरण डामरीकरण का किया भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार मद से प्रधानमंत्री सड़क का होगा जीर्णोद्धार

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सांसद को आड़े हाथ लेते हुए जमकर कोसा

विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री अधिकारियों का जताया आभार

सारंगढ़।बहु प्रतीक्षित सारंगढ़ बिलासपुर मुख्य मार्ग से केडार,भकुर्रा पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री सड़क नवीनीकरण का आज श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने विधिवत भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से क्षेत्रवासी जर्जर सड़क में चलने को मजबूर थे लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने सड़क नवीनीकरण निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया और लंबे समय से क्षेत्रवासी सड़क को लेकर उपेक्षित थे जब से श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक बनी तब से क्षेत्रवासी लगातार सड़क को बनाने मांग कर रहे थे खासकर गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल लगातार सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े से बहुप्रतीक्षित जर्जर सड़क को बनाने लगातार मांग कर रहे थे जिसे ध्यान में रखते हुए श्रीमती उतरी जांगड़े ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री को लगातार अवगत कराएं एवं विभागीय अधिकारियों से मिलकर प्रधानमंत्री सड़क के अंतर्गत निर्मित सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की थी जिसे राज्य सरकार मद से जीर्णोद्धार की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है 2 करोड़ 84 लाख की लागत से नवीन डामरीकरण सड़क का निर्माण होगा जिसका आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, संजय दुबे वरिष्ठ कांग्रेसी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,विष्णु चन्द्रा
महामंत्री,उत्तरा भारती सरपंच छिंद, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी राधे जयसवाल, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद,नरेश चौहान जनपद सदस्य,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक शुभम वाजपेयी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए जहां सर्वप्रथम करमा नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात विधिवत भूमि पूजन कर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कुदाली चलाकर कार्य का श्री गणेश किया आगे समस्त अतिथि गण मंचासीन हुए तत्पश्चात समस्त अतिथियों का आयोजन समिति ने फुल गुलदस्ता से स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम राकेश पटेल ने संबोधित किया और बहुत पुरानी मांग सड़क की स्वीकृति पर विधायक उत्तरी जांगड़े एवं राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए सभी को बधाई और शुभकामना दी इसी कड़ी में कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब क्षेत्र वासियों द्वारा लगातार मांग की जाती रही है जिसे हमने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएं जिसके कारण यह मार्ग जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार मद से स्वीकृति हुई है इसमें केंद्र सरकार कि किसी भी प्रकार का योगदान नहीं है लेकिन रायगढ़ लोकसभा सांसद इस सड़क के भूमि पूजन को कल आने वाले हैं मैं इस मंच से उन्हें बताना चाहूंगा कि यह रोड लंबे समय से जर्जर थी लेकिन भाजपा के लोगों ने कभी इसके बारे में ध्यान नहीं दिया आज जब हमने राज्य सरकार से जीणोद्धार के लिए स्वीकृत कराई तो उन्हें भूमि पूजन की याद आ रही है ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए अगर संसद को भूमि पूजन करना है तो राष्ट्रीय राजमार्ग रेल लाइन का भूमि पूजन करें और यदि भूमि पूजा करना था तो आज एक साथ भूमि पूजन करती और कार्यक्रम में शामिल होती अलग से भूमि पूजन करना भाजपा की नाकामी का उदाहरण है हमने लगातार सारंगढ़ विधानसभा में सड़के बनवाई हैं जिससे सब भली-भांति परिचित है इसी तरह आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे मैं समस्त क्षेत्र वासियों को इस नई सड़क के लिए बधाई और शुभकामना देता हूं इसी कड़ी में कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने भी संबोधित किया और इस सड़क के निर्माण के लिए बधाई और शुभकामना देते हुए विधायक और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया और सड़क निर्माण को क्षेत्र वासियों के लिए मिल का पत्थर बताया आगे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अनिका भारद्वाज ने भी संबोधित किया और बधाई एवं शुभकामना दी तत्पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित करते हुए सांसद गोमती साय को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं जिसे भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं विधायक उतरी जांगड़े एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सारंगढ़ में विकास कार्य कर रहे हैं भाजपा के नेताओं को शर्म आना चाहिए कि वह इस सड़क के लिए दोबारा भूमि पूजन करने सोच रहे हैं हमारी सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं आप सब को गांव-गांव घर-घर बताना है और हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है साथ ही अपने आसपास के भाजपा साथियों को भी बताना है कि यह जो सड़क स्वीकृत हुई है वह राज्य सरकार मद से हुई है लेकिन बीजेपी वाले दोबारा इसका भूमि पूजन करने सोच रहे हैं जो शर्म की बात है आप सब क्षेत्र वासियों की मांग पर यह सड़क स्वीकृत हुई है आप सबका आशीर्वाद जैसे पहले विधायक उत्तरी जांगड़े के ऊपर था उसी तरह बना रहे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने सारंगढ़ में कांग्रेस की विधायक बने यही आप सबसे निवेदन है अंत में विधायक उतरी जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि लंबे समय से आप सब क्षेत्रवासी इस सड़क के लिए लगातार मुझसे मांग कर रहे थे इस सड़क में मैं रोज आती जाती हूं इस मार्ग से हम सबको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था मैं लगातार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारियों से सड़क की स्वीकृति के लिए मांग की जिसके कारण यह सड़क स्वीकृत हुई लेकिन बीजेपी वाले इसे पचा नहीं पा रहे हैं और दोबारा भूमि पूजन की बात कर रहे हैं मैं आप सब से पूछना चाहती हूं कि गोमती साय इस मार्ग से कितने बार आप लोगों के बीच पहुंची हैं और उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या-क्या काम किया है यदि उसको भूमि पूजन करना है तो राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल लाइन का भूमि पूजन करें इस मार्ग के बनने से क्षेत्र के स्कूली बच्चे एवं समस्त ग्राम वासियों को लाभ मिलेगी जो खुशी की बात है अब सबको पता है हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे आप सबसे निवेदन है जिस तरह आप सब ने मुझे पूर्व में आशीर्वाद बनाया था उसी प्रकार दोबारा आशीर्वाद बनाएंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे आप सब यहां बहुत देर से कार्यक्रम में पहुंचे हैं आप सब का आभार धन्यवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र चौहान सरपंच भड़ीसार,उत्तरा भारती सरपंच छिंद,दादू लाल साहू खजरी वरिष्ठ कांग्रेसी,कुशल साहू सरपंच केडार,दाताराम जायसवाल सरपंच गंजई भावना ,श्रवण साहू सरपंच खजरी,नरेश यादव सरपंच अमलीपाली,चंद्रशेखर साहू सरपंच पठारीपाली,राधे साहू अमलडीहा,अमित साहू, अजय साहू,तिलक नायक भकुर्रा,छतराम सिदार,धनुर्धर पटेल भड़ीसार, बरातु यादव मंसाराम जायसवाल पिकरी,महंगू जायसवाल, कलश साहू,आत्माराम साहू केडार,तुलाराम साहू छिंद डोकरी राम बरिहा, राम नारायण साहू, जोहित जांगड़े नरेश यादव सरपंच अमली पाली, डेविड कुर्रे, प्रकाश साहू समिति अध्यक्ष छिंद, धनेंद्र साहू ,खगेश साहू ,इराक टांडे गौरी चंद्र एवम समस्त कार्यकर्तागण स्थानीय जनप्रतिनिधीगण ,गणमान्य एवं पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

क्या कहते है अधिकारी–केदार सिंह सिदार सब इंजीनियर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 12 किलो मीटर की सड़क है जो 2 करोड़ 84 लाख लागत से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार मद से निर्माण होगी चूंकि यह नवीनीकरण सड़क है इसलिए इसमें राज्य सरकार की राशि खर्च होती है, नई सड़क में केंद्र सरकार राशि जारी करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button