लवन

क्षेत्र में निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा

जिला बलौदाबाजार

हल्की बारिश,गरज एवं आसमान से बिजली ने भी किया स्वागतजिला बलौदाबाजार के लवन क्षेत्र करदा, डोंगरा, सरखोर सीरियाडीह एवं कोयदा में 20/06/23 को रथयात्रा का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर भगवान मंदिर से रथ में सवार होकर परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं को दर्शन दिये ।लोगों की आस्था देखते ही बनती थी भीषण गर्मी में भी श्रद्धालुओं ने प्रातः से ही मंदिर पहुँच गजा मूंग गुड़ नारियल का प्रसाद चढ़ा सुख शांति एवं समृद्धि की कामना कीं ।

इस अवसर पर दोपहर पश्चात शाम को भगवान जगन्नाथ , माता सुभद्रा भैया बलराम समेत सजे धजे रथ में सवार हो कीर्तन मंडलियों के साथ रथ में निकले इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की प्रसाद ग्रहण किया । भारी भीड़ में श्रद्धालुओं ने रथ को खींचने में भी पुण्य प्राप्त किये । रथ शाम को मंदिर जैसे ही पहुँचने लगे आकाशीय बिजली की चमक , बादल की गर्जना और हल्की बारिश ने भी भगवान का स्वागत किया । जिसे देख श्रद्धालु काफी प्रसन्न हुये । भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने नगर के चारों दिशाओं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी लोग प्रसाद ग्रहण करने अपनी पारी का इंतजार करते दिखे। भक्तों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने में सहयोग किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोयदा के अध्यक्ष डा दुलेश साहू ,संयोजक उमेश साहू सह सयोजकi ईलेश चौहान,स्प्ताहिक मिलन प्रमुख रामदयाल यदु विहिप सत्संग प्रभुख धन्जय पांडे विहिप मंत्री किशोर साहू के उपस्थिति में सदस्य प्रकाश ,सुरेश केवट ,संजय,कमलेश धनसाय पटेल,भूपेंद्र पाण्डेय, हेमू सेन, तेजनाथ,हितेश,लक्की,शुभांशू, पीताम्बर,कृष्णाकुमार,प्रेमचंद्साहु,शंकर,संतोष साहू ,सेवन राजू साहू केदार जगदीश,गोवर्धन साहू ,पुनीत यादव रामनाथ साहू ईश्वर पटेल अरुण साहू और गांव एवं क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button