पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने रखा वट सावित्री का व्रत जिला बलौदाबाजार

जिला बलौदाबाजार

क्षेत्र में शुक्रवार को वट सावित्र का पूजन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।वहीं पर सीरियाडीह,लाटा,तिल्दा, कोयदा, करदा,मरदा, सुनसुनिया पैसर सहित सभी गांवों में वट सावित्री का व्रत माता एवं बहनों ने धूमधाम से मनाया। हिन्दू धर्म के अनुसार महिलाओं ने व्रत रखकर सुहाग के कल्याण एवं रक्षा की कामना की। व्रत को लेकर प्रात: से ही महिलाओं का हुजूम शहर व ग्रामीणों क्षेत्रों में विभिन्न बरगद एवं पीपल पेड़ के नीचे दिखने लगा था वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिलाओं ने पंचोपचार विधि से वट वृक्ष का पूजन किया एवं वृक्ष में कच्चा धागा बांधकर परिक्रमा की। लाल-पीली साडिय़ों में सजी महिलाओं ने बताया कि वे इस पर्व को लेकर आज व्रत धारण किये हैं उन्होंने पूजन के उपरांत सदा-सुहागिन रहने की मन्नत भी मांगी।गांव के मातायें एवं बहनों ने इस कठोर एवं निर्जला व्रत को किये।

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button