बलौदा बाजार

पटवारियों के हड़ताल से लोग हो रहे परेशान

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार///छत्तीसगढ़ प्रदेश राजस्व पटवारी संघ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भागवत प्रसाद कश्यप के नेतृत्व पर विगत 15 मई से अपनी 8 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति संसाधन एवं भत्ते स्टेशनरी भत्ता अतिरिक्त प्रभार के हल्के का अतिरिक्त भत्ता पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक तक होनी चाहिए मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो और बिना विभागीय जांच के पटवारियों पर हो रहे एफ आई आर नहीं करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर उतर आए हैं जिससे किसान भटक रहे हैं और छात्र-छात्राएं भी परेशान हो रही है। यहां बता दें कि अभी धान खरीदी का पंजीयन खाद उठाव रकबा शंसोधन का समय होने के कारण किसानों की भूमि सत्यापन आय जाति निवास राशन कार्ड सीमांकन प्रमाणीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने लगा है जिससे अब किसान भटकना प्रारंभ कर दिए हैं छात्र-छात्राएं को भी काफी परेशानी हो रही है। बलौदाबाजार पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष टीकाराम यादव प्रवक्ता अमिता वर्मा द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पटवारियों को बार-बार आश्वासन देते हुए पटवारियों के साथ छल कर रहे हैं जिससे आक्रोशित पटवारी संघ द्वारा अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर विगत 15 मई से काम बंद कलम बंद आंदोलन पर उतर गए हैं जब तक छत्तीसगढ़ शासन पटवारियों की 8 सूत्रीय मांग पर सहानुभूति विचार करते हुए उचित निर्णय नहीं लेंगे तब तक पटवारी अपने आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे यदि आने वाले समय पर मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेंगे तो संघ द्वारा भूख हड़ताल आमरण अनशन जैसे कठोर एवं उग्र कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। आज चौथे दिन के हड़ताल स्थल पर तहसील अध्यक्ष टीकाराम यादव प्रवक्ता अमिता वर्मा सदस्य सोमेश्वरी धुरू शिवकुमार साहू रितु राज साहू विकास साहू भावेश वर्मा दुर्गेश वर्मा भूमिका कनौजे धनेश बंजारे अहमद अली खान सहित लवन बलौदाबाजार तहसील मुख्यालय के सभी पटवारी उपास्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button