बलौदा बाजार

लाहोद में नये विद्युत वितरण केंद्र का शुभारंभ 21ग्रामों को होगा लाभ

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार के ग्राम लाहोद में सोमवार को नये विद्युत वितरण केंद्र का शुुभारंभ किया गया। संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक कसडोल शकुन्तला साहू ने फीता काटकर लाहोद में नवीन विद्युत वितरण केंद्र के कार्यालय का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि लाहोद में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के विशेष मांग पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाहोद में नए विद्युत वितरण केंद्र प्रारंभ करने की घोषणा किये थे जो अब पूरा हो गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक शकुन्तला साहू ने नवीन विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना हो जाने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए सौगात देने पर प्रदेश के मुखमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। सुश्री साहू ने कहा प्रदेश सरकार जनहित कार्य के लिए सदैव तत्पर है,सड़क बिजली पानी एवं शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। सुश्री साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्राम लाहोद में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब लाहोद में ही हो जाएगा।
कार्यक्रम में वितरण केंद के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बलौदाबाजार क्षेत्र के डी.ई. श्री वी.के.राठिया ने बताया कि ग्राम लाहोद में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से इसके अंतर्गत 21 ग्रामों के लगभग 6579 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, एवं प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बबा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु.जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन सतीश पांडे एल्डरमैन महेंद्र डहरिया सरपंच लाहोद धनेश साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी लाहोद हंस साहू उपसरपंच माखन अनंत हलधर प्रसाद घृतलहरे नरेंद्र डहरिया सरपंच कारी तुलसीराम मनहरे सरपंच धनगांव जगत राम भारद्वाज सरपंच प्रतिनिधि सूढ़ेलि लालाराम वर्मा बनवारी बारवे विशाल साहू जगत राम साहू रमेश साहू कार्तिक राम साहू अजय बारवे सालिकराम साहू राजकुमार साहू विद्युत विभाग से वीके राठिया डी.ई. बलोदाबाजार गावड़े मैडम डी.ई. टीएस विश्वास ए. ई. भेंसले सर ए ई सूरज खटकर जे.ई.विद्युत विभाग के समस्त स्टाफ कर्मचारी गण पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button