नकली शराब बनाने के गोरखधंधे में शामिल 01 अपचारी बालक सहित कुल 04 आरोपि गिरफ्तार

लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़

जिला बलौदाबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से शराब बिक्री के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे एवं उपुअ मुख्यालय श्री अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 10.04.2023 को विशेष अभियान चलाया गया एवं नकली शराब बनाने की सामग्री एवं नकली शराब बनाने व बिक्री करने वाले चार आरोपियान के विरुद्ध धारा 34(2) ,35,36,59(क)आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

जिसमे आरोपियों से 30 पाव नकली देशी प्लेन शराब कीमती ₹2700, देशी प्लेन शराब का नकली ढक्कन 1220 नग कीमती ₹720, देशी प्लेन शराब की खाली शीशी 55 नग कीमती ₹275 व 25 लीटर नकली शराब बनाने में उपयोग आने वाली स्प्रीट कीमती ₹16,250 एवं देशी प्लेन शराब में लगने वाला नकली होलोग्राम 25 पत्ता प्रत्येक में 17 नग कीमती ₹2500, जुमला ₹22,445 जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि जीवन लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक परमानंद रथ ,आरक्षक अरविंद कुर्रे, गुमान जयसवाल, राकेश पाटले, मुकेश रात्रे, भूपेंद्र गुप्ता, महिला आरक्षक लुकेश्वरी वर्मा का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्र. 05/2023 धारा 34(2),35, 36, 59(क) आबकारी एक्ट
आरोपियों के नाम

  1. मीना देवी क्षात्रिय पति भरत सिंह उम्र 38 वर्ष
  2. पंचराम यादव पिता दरोगा यादव उम्र 38 वर्ष
  3. खेमसिह यादव पिता उत्तम यादव 18 साल
    सभी निवासी ग्राम कुम्हारी थाना लवन
  4. एक अपचारी बालक

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button