सारंगढ़

बिहान केडरो ने रायगढ़ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत रायगढ़ व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सभी विकासखंड के ग्राम पंचायत में 2014-15 से बिहान योजना के सभी कार्यों में पीआरपी, एफ एल सी आर पी, आर बी के,ए डब्ल्यू कृषि सखी पशु शखी बैंक मित्र पद पर कार्यरत महिलाओं सफलता प्राप्त कर रहे हैं लेकिन इसके संचालन करने के लिए पीआरपी को 25 से 27 एवम आरबीके और flcrp को7से 8 पंचायत फील्ड जाना पड़ता है जिसके लिए उन्हें लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिसमें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई कार्य करने पड़ते हैं जैसे क्लस्टर अंतर्गत समूह निर्माण समूह का बैठक करना पुस्तक संधारण करना पुस्तक धारण का प्रशिक्षण करवाना ग्राम संगठन और समूह का ऑडिट करना लोन फॉर्म भरना ग्राम संगठन का सभी कार्यों में सक्रिय भागीदारी, ग्राम गौठान आजीविका गतिविधि,VPRP , मिशन अंतोदय,आयुष्मान कार्ड एवं ग्राम पंचायत के सर्वे का कार्य सभी कैडरों के द्वारा किया जाता है इसके साथ ही ब्लॉक और कलस्टर द्वारा अन्य टारगेट भी पूरा करवाया जाता है जिसके चलते पूरे महीने भर काम करना पड़ता है इसके बाद भी उन्हें मानदेय के नाम पर मात्र आर बी के ₹22रूपये एफ एल सी आर पी 5000 एवं सक्रिय महिलाओं को पंद्रह सौ रू प्रतिमाह का मानदेय दिया जाता है जिससे केडरो को अपना परिवार चला पाना मुश्किल होता है जिसके चलते इन समस्याओं को ध्यान आकर्षित करने के लिए रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें रायगढ़ जिला एवं नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कैडर उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button