सोनाखान

सोनपुर स्कूल में बांस शिल्प (काष्ठ) कला प्रदर्शनी मंच का हुआ आयोजन

कसडोल ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनपुर में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रति शनिवार शा.पूर्व मा. शाला सोनपुर में बस्तामुक्त विद्यालय के तहत बांस शिल्प कला का प्रशिक्षण दिलीप डुमलिया (प्रशिक्षक) और स्कूल शिक्षकों के देखरेख में दिया जा रहा था जिसका प्रदर्शनी दिनांक 25 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें बीआरसीसी कसडोल के विशिष्ट अधिकारियों का इस प्रदर्शनी में भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने बताया कि बांस शिल्प हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति है इसे हमें जीवंत बनाए रखना हैं ।विशिष्ट अतिथि संकुल प्राचार्य आरएन पटेल द्वारा बताया गया की सभी को रोजगार के अवसर सरकारी या निजी कंपनियों द्वारा प्राप्त हो यह संभव नहीं है अतः कौशल विकास बांस शिल्प कला के द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा हैं साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं जिससे अपना जीविकोपार्जन किया जा सकता है । कौशल विकास के तहत पूरे कसडोल ब्लॉक में 5 विद्यालयों का चयन किया गया था जिसमें हमारे शा. पूर्व मा. शाला सोनपुर को सम्मिलित करने के लिए बरपानी संकुल समन्वयक पी.वर्मा द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिल से शुक्रिया अदा किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टी.आर. घृतलहरे (BRCC कसडोल),आर.डी. पटेल (लेखापाल),एफ.आर. साहू (CSC) एस.एस. कैवर्त *विशिष्ट अतिथि* बीडीसी श्रीराम साव, एम.आर. साहू (सरपंच), मुंशीराम डोंगरे (उपसरपंच), प्रधान पाठक/शिक्षकगण कमल नयन साहू, गौरी चौहान, चंद्रपाल सिंह ठाकुर, बसंत ध्रुव, नकुल राम नेताम, परषोत्तम वर्मा, अशोक कुमार पटेल, मिथिलेश साहू, विजय शंकर पटेल, टेनसिंग पटेल, लुकेश दीवान, अनिल पोर्ते साथ ही समस्त ग्रामवासी एवं अशोक पटेल (फोटोग्राफर) अन्य सहयोगी सम्मिलित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button