शक्ति

थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम करीवाडीह में जुआ खेलते 11 जुआडी गिरफतार

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

जिला शक्ति थाना जैजैपुर पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री एम.आर. आहिरे को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम करीवाडीह में बडी संख्या लोग जुआ खेल रहे है। उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह को जुआ रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर के नेतृत्व में

थाना मालखरौदा एवं थाना हसौद के थाना प्रभारियो एवं संबंधीत थानो के पुलिस बल की टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा जुआ खेलने के स्थान का पता लगाकर निश्चित समय पर करावाडीह में जुआ खेल रहे खुले स्थान को घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी । जुआ स्थल पर जुआ खेल रहे सुरेन्द्र कश्यप ग्राम गुडरूकला थाना हसौद, दामोदर साहू ग्राम अमलीडीह थाना गिधारी, अगंद श्रीवास ग्राम सलनी थाना जैजैपुर, देवेन्द्र कुमार जोशी ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, राकेश कुमार गिरी ग्राम मालखरौदा, धनेश साहू ग्राम देवरघटा थाना डभरा, प्यारे लाल भारती ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा, बोध राम बजारे ग्राम नरियरा थाना हसौद, राजकिशोर चंद्रा ग्राम करावाडीह, लीलाधर नामदेव साकिन शिवरीनारायण तथा किशन साहू ग्राम परसदा थाना हसौद जिला-सक्ती पकडे गये। जुआ फड़ से कुल 39000 / रूपये जुआ नगदी रकम 10 डिब्बा तास पत्ती बोरी फटटी जप्त किया गया । तथा घटना स्थल मे खड़ी 9 मोटर सायकल एक मारुति स्वीफट कार और एक मारूति एक्स एल- 6 कार जप्त किया गया है

कुछ जुआडी पुलिस को आते देख भाग गये। भागने वालों मे गुड़वा कश्यप निवासी दिर्रा की पहचान हुई है। सभी जुआडियो को आज दिनांक 04.12.2022 को धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के तहत गिरफतार किया गया है एवं उनके विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्यवाही थाना जैजैपुर मे की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी मालखरौदा उप निरीक्षक नवीन पटेल थाना प्रभारी हसौद एवं संबंधित थानो के पुलिस बल का योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button