बलौदा बाजार

बाल दिवस पर आनंद मेला एवं स्वास्थ्य मेला आयोजित,कसडोल विधायक शकुंतला साहू हुई शामिल


लवन बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैन्दा हाई स्कूल में बाल दिवस के मौके पर आनंद मेला का आयोजन रखा गया जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।उन्होंने सर्वप्रथम देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने की। इस दौरान बच्चों ने अनेक प्रकार के खाने के स्टॉल लगाये और सामानों की बिक्री भी की। आनंद बाल मेला को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं,ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने स्टालों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया व स्वच्छता का संदेश भी दिया। विधायक जी ने भी अतिथियों सहित विभिन्न स्टालों में खाद्य सामग्रियों मिर्ची भजिया, गुपचुप, आलू-नड्डा, (बिही), गुलाबजामुन, भेल का आनंद लिया व बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा बच्चों को बालदिवस पर चॉकलेट वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं चाचा नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला व देश को उनके आजादी के पूर्व व बाद में दिए योगदान को याद किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को सजग रहना चाहिए।
राज्य सरकार के द्वारा लोगों की स्वास्थ्य देखभाल हेतु जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों एवं मितानिनों ने रात दिन एक कर जिस तरह लोगों की जान बचाने का प्रयास किया उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने देवतातुल्य चिकित्साकर्मियों की स्वास्थ्य सेवाओं की खूब प्रशंसा की।उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, उनका बेहतर इलाज करना एवं सरकार की चिकित्सा के क्षेत्र में योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देना है ताकि गरीबों को योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त हो सके एवं वे उसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलोदाबाजार, देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस बलोदाबाजार, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, श्रीमती पुष्पा ईश्वर कमल सरपंच खैंदा (ड) रज्जू वर्मा सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, दीपक ध्रुव अध्यक्ष गठन समिति खैंदा,यशवंत पैकरा उपाध्यक्ष ध्रुव समाज, धनसिंह पैकरा उपसरपंच, डॉक्टर लखनलाल पैकरा, छोटेलाल कोसले, जितेंद्र सायतोड़े, सुखसागर कोसले, शंकर ध्रुव, चरण रजक, श्याम टंडन, बिंदा कोसले, विष्णु निषाद, चंचल सांगीले, मोनिका कोसले, ईश्वर कमल सरपंच प्रतिनिधि, हेमंत घृतलहरे, जंतराम निषाद, शोभाराम, हेमकुमार बंजारे, टीकाराम कोसले, देवी गिरीगोस्वामी, दिलीप निषाद, राजकुमार बंजारे, दिनेश कोसले, छात्र, छात्राएं, शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button