ताजातरीन

शासकीय हाई स्कूल उरबा में निशुल्क साइकिल वितरित 35 बालिकाएं हुई लाभान्वित

रायगढ़ जिला के तमनार ब्लॉक के सूंदूर वनाच्छादित कोयलांचल के पहाड़ी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्यता से सुसज्जित ग्राम उरबा स्कूल का दिन का त्यौहार मय वातावरण लग रहा है । आज शासन की अति महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे बेसलाइन परीक्षा उपचारात्मक ,शिक्षण शाला संकुल विकास योजना ,निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना ,,साहित्य गतिविधिया इत्यादि में क्रियान्वयन हेतु विशेष पीटीएम का आयोजन किया गया था। साथ ही साथ काव्य क्लास एवं साहित्य मंच खरसिया के द्वारा पुरस्कार वितरण, विद्यालनिय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने विषयक, सम्मान समारोह निशुल्क सायकल वितरण का भी आयोजन हो रहा था।

कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले की प्रेरणा दी तथा इसी तारतम्य में श्री एस आर गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों को कहा कि इस विद्यालय में आप लोगों को अच्छी शिक्षा मिले आपका मन इस विद्यालय में लगा रहे इसके लिए स्कूल का वातावरण अनुकूल व सुंदर है उन्होंने कहा कि आप लोगों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करना है।

इसी बीच श्री राधे जी एवं श्री चौहान जी ने उदाहरण के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को सवारने हेतु प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाया उरबा में पावन अवसर पर मान्यवर श्री सुख सागर कलंगा बीडीसी उरबा क्षेत्र ,श्रीमती रामदुलारी राठिया सरपंच उरबा ,श्रीमती रजनी राठिया उपसरपंच उरबा श्रीटिकेश्वर राठिया सरपंच ग्राम पंचायत हिंझर ,श्री गुप्ता जी उपसरपंच हिंझर, ग्राम गोटिया छिरवानी श्री दशरथ बेहरा जी, श्री राम सिंह राठिया जी ग्राम प्रमुख दर्रीपारा उरबा से ,पेलमा से पालक अभिभावक गण ,ग्राम लालपुर से मान्यवर पालक अभिभावक वृन्द ,ग्राम सेमिजोर के पालक वृन्द ,जरीडीह के पैरेन्ट्स तथा प्रेमनगर उरबा के अभिभावकों की उपस्थिति रही ।
इस ऐतिहासिक गतिविधियों के आयोजन में विद्यालय परिसर के छात्र संघ के सदस्यों तथा अति सम्मानीय कर्मचारियों की महती भूमिका रही है। संस्था के गुप्ता सर जी कार्यक्रम संचालन कर रहे थे । इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत की सफलता हेतु संस्था प्रमुख ने सभी सम्मानित सदस्यों क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर देवचरण भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button