रायगढ़

जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सराईपाली में खेलों के आयोजन से पारंपरिक खेलों के प्रति आमजन का बढ़ा रूझान


लाइव भारत 36न्यूज से देवचरण भगत रिर्पोटर

तमनार-छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन,प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने,खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।जोन स्तरीय प्रतियोगिता ग्राम पंचायत सराईपाली में 15 से 18 तक आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा पुरुष और महिला वर्ग में खेलों में प्रतिभाग करते हुऐ जीतकर विकासखंड स्तर पर अपना नाम सुनिश्चित कर लिऐ है जिसमे ग्राम सराईपाली जोन स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजक थे।जिसमे 9 पंचायतों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।सराईपाली, राबो, गदगांव तराईमाल,डारआमा ,बडगांव, समारुमा ,भुईकुर्री,जिवरी जिसमे खेल का प्रकार खो खो ,कबड्डी,100 मीटर दौड,लम्बी कूद, रस्सा कस्सा, गिल्ली डंडा,पिटुल, भौरा, फुगड़ी,कंचा,संखली, गेड़ी, बिल्लस,लंगड़ी दौड़ सामिल है

जिसमे आयु वर्ग 18 वर्ष से कम,18 वर्ष से 40 वर्ष तक,40 वर्ष से अधिक,तीन विभाग में पुरुष और महिला अपने खेलों का प्रदर्शन जोर शोर के साथ खेले। जिसमे सभी वर्ग के खेल में अलग-अलग पंचायतों ने विजय प्राप्त किया। समापन समारोह में तराईमाल,सराईपाली, गदगांव के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल,जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विद्यावती सिदार,माणिकचंद पटनायक,भूमिका मालाकार,सत्यवती राठिया,संदीप भोय,पंकज गुप्ता,सुनील बेहरा,खिरसागर मालाकार,मिंकेतन पटेल,सुकलाल राठिया,रामुदास महंत,ललित राठिया,अनिरुद्ध

मालाकार,राजेंद्र तिग्गा,शिवचरण सिदार,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव,सभी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव,आयोजन अधिकारी भागीरथी डनसेना,सराईपाली स्कूल प्राचार्य हितेश देवांगन, सराईपाली संकुल समन्यवक विकास रंजन सिन्हा,खेल शिक्षक चंद्रमणि गुप्ता एवं खेल संयोजक फणींद्र चौधरी,भवानी शंकर डन सेना,कृष्ण कुमार राठिया,हेतराम पटेल,भागवत सिंह ठाकुर,अजय भोेय,मनोज महाना,एवं साथी शिक्षक शिक्षिका,ग्रामवासी सराईपाली और सभी दर्शकगण का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button