जांजगीर-चांपा

चोरी के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही

फरार आरोपी के कब्जे से चोरी गये मशरूका कीमती 9000 हजार रूपया किया गया बरामद जिला जाजगीर चाम्पा थाना प्रभारी ने बताया की दिनांक 23.08.22 के शाम 18.00 बजे से दिनांक 25.08.22 के प्रातः 09 बजे के दरमियान बाडादरहा डी0 बी0 पावर प्लान्ट के अंदर सी0एस0आर0 कंपनी का कन्टेनर रखा हुआ था जिसमें कंपनी का आवश्यक बहुमुल्य वस्तुयें अंदर तालें में बंद था जिसे घटना दिनाँक को कोई अज्ञात चोर द्वारा दीवाल के पुराना छेद से प्रवेश कर कन्टेनर का ताला तोडकर अंदर में रखें डेल कंपनी का कम्प्यूटर सेट, मॉनिटर, सीपीयूए व एच0पी0 कंपनी का प्रिंटर महाराजा कंपनी का इन्डेक्शन चूल्हा, सबमर्सिबल पम्प, स्टार्टर 05 एचपी व 03 एचपी का 02 नग सिलाई मशीन उषा कंपनी का जुमला कीमती 80 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था

जिस पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 330/22 धारा 461,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया था प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत् 02 बालकों को पूर्व में दिनांक 25.08.22 को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है। प्रकरण का आरोपी दीनबंधु राठिया उम्र 20 वर्ष निवासी टुण्ड्री घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी के उसके घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल डभरा पुलिस द्वारा आरोपी के घर घेराबंदी किया गया जहॉ आरोपी को पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से उषा कम्पनी का सिलाई कम्पनी किमती 5000 एवं एक स्ट्राटर 05 एच पी का किमती 4000 हजार बरामद किया गया। आरोपी दीनबंधु राठिया उम्र 20 वर्ष निवासी टुण्ड्री को दिनांक 05.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक विरेन्द्र मनहर, आरक्षक दिपेन्द्र मधुकर, मार्शल कुर्रे, मिटठू बर्मन का विशेष योगदान रहा।

लाइव भारत36न्यूज से जिला रिपोर्टर के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button