जगदलपुर

खबर कीअसर -“जशपुर के लेक्चरर को जिला कलेक्टर का नाम मालूम नहीं।” शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद इस हायर सेकेंडरी स्कूल मे नियुक्त किया गया प्रभारी प्रिंसिपल। पालकों सहित ग्रामीणों ने जताया हर्ष। कहा अब होगा विद्यालय मे अनुशासन..। पढ़िए पूरी खबर

जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की बिना स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने एवं शिक्षकों की गुणवत्ता का न्यूज़ जब लाइव भारत 36 न्यूज़ ने प्रकाशित किया तो विभाग का पूरा अमला जाग उठा। तत्कालीन प्रभारी प्रिंसिपल अपना डिग्री ग्रहण करने के लिए पद से मुक्त होकर चले गए। वही उनके स्थान मे व्याख्याता सुमन्ति मिंज क़ो प्रभारी प्रिंसिपल बना दिया गया जिसे जिला कलेक्टर का नाम तक मालूम नहीं था। अब ऐसे मे दबी जुबान से अभिभावक एवं ग्रामीणों के बीच काना फुसी होना लाजमी थी। जिसका प्रभाव यह हुआ की उक्त शिक्षिका के द्वारा विभाग क़ो आवेदन लिखकर प्रभारी प्रिंसिपल के रूप मे कार्य करने मे असमर्थता जाहिर की गयी। साथ ही पुरे हायर सेकेंडरी स्कूल लावाकेरा के किसी भी व्याख्याता द्वारा यह पद लेने मे अपनी असमर्थता जतायी गयी। अब ऐसे मे माध्यमिक शाला लावाकेरा के उस प्रधान पाठक क़ो प्रभारी प्रिंसिपल के रूप मे पदस्थ किया गया जो लगभग 29 वर्षों से यहाँ अपनी सेवाएं बड़ी इमानदारी से दें रहे है। जी हां हम बात कर रहे है श्री देवलाल जांगड़े की, जिनकी कर्तव्य निष्ठा का पूरा क्षेत्र कायल है। अब ऐसे मे अभिभावकों सहित ग्रामीणों मे हर्ष व्याप्त है और ग्रामीणों क़ो यह पूरा विश्वास है की अब लावाकेरा हायर सेकेंडरी मे भी अनुशासन एवं पढ़ाई का स्तर मे जरूर सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button