रायगढ़

जिला समन्वयक, रायगढ़ श्री रमेश देवांगन को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

शिक्षा विभाग विकासखंड तमनार के द्वारा जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री आर के देवांगन को हायर सेकेंडरी स्कूल राबो, विकासखंड तमनार में आज दिनांक 27 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गईl

जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर पी आदित्य की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्री आर के देवांगन के साथ इस कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार श्री फागु लाल सिदार, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार श्री उत्तरा सिदार, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री सूर्य कुमार पंडा, जिला समन्वयक कार्यालय रायगढ़ से श्री भुनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र पटेल ,श्री आलोक स्वर्णकार, श्री डी के वर्मा ,श्री जी राठौर, श्री एस के कर्ण, एवं श्री अखिलेश यादव उपस्थित रहेl


विकासखंड कार्यालय तमनार से श्री टेक लाल पटेल ,ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ श्री अजय पटनायक, हायर सेकेंडरी राबो प्राचार्य अल्बर्ट खलखो, हायर सेकेंडरी प्राचार्य सराईपाली श्री हितेश देवांगन कार्यक्रम में उपस्थित रहे l
यह कार्यक्रम विकास खंड कार्यालय तमनार एवं विकासखंड तमनार के 24 संकुल के सभी संकुल समन्वयक के द्वारा जिला समन्वयक के सेवानिवृत्ति तिथि 31 जुलाई 2022 के पूर्व उन्हें सह सम्मान विदाई का आयोजन किया गया l

मुख्य अतिथि आरके देवांगन जी के सम्मान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में पूरे जिले के सभी के साथ बेहतर समन्वय ,मिलनसार प्रतिभा व कुशल कार्य शैली एवं मार्गदर्शन की तारीफ उनके कुशल नेतृत्व के कारण जिला रायगढ़ करोना काल में भी बेहतर कार्य कर सका इसके लिए जिला समन्वयक को बधाई दीl

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई तत्पश्चात राबो के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गयाl
कार्यक्रम का संचालन सराईपाली संकुल समन्वयक श्री विकास रंजन सिन्हा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विकासखंड के संकुल समन्वयक श्री राजेश छत्रिय ,श्रीमती होलिका राठिया, श्री हेतराम पटेल ,श्री भवानी शंकर डनसेना, श्री कार्तिक चौहान, श्री श्रवण शर्मा ,श्री बिहारी लाल पटेल, श्री गणेश राम चौहान ,श्री अजय राठिया ,श्री भागवत सिंह ठाकुर, श्री राधेलाल सिदार, श्री तोष लाल पटेल, श्री गणेश पटेल श्री कृष्ण चंद नायक, श्री सुबोध बैरागी, श्री प्रदीप नायक ,श्री शिव शंकर भगत ,श्री राम नारायण नायक, श्री धनेश्वर सिदार, श्री बाल कृष्ण डनसेना, श्री केस सिंह मरावी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हायर सेकेंडरी स्कूल राबो के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने अपना विशेष योगदान दियाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button