जशपुर जिला

जिला स्तरीय तारुण्य वार्ता मड़ई कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विनय भगत

भारत स्काउट एवं गाइड एवं यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ तारुण्य वार्ता मड़ई कार्यक्रम

मंजिल तक पहुँचने के करें कड़ी मेहनत :-विधायक विनय भगत

जशपुर :-
भारत स्काउट एवं गाइड एवं यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित
जिला स्तरीय तारुण्य वार्ता मड़ई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जशपुर विधायक विनय भगत उपस्थित हुए.भारत स्काउट एवं गाइड के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सेंट जेवियर विद्यालय एवं मनोरा ब्लॉक के बच्चों ने नृत्य तथा पत्थलगांव के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक तथा जशपुर ब्लॉक के बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी.मंच संचालन मनोरा के स्काउट समन्वयक टुन्नू गोस्वामी ने किया

विधायक जशपुर विनय भगत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट से जुड़ने का एक जज्बा होता है, जो देश सेवा के लिए प्रेरित करता है , स्काउट हमें अनुशासन में रहना सीखता है उन्होंने अपने छात्र जीवन के संस्मरण बच्चों को बताते हुए प्रेरित किया विधायक भगत ने कहा कि हमेशा हमें अपने गुरुजनो, बड़ों एवं माता पिता का सम्मान करना है और उनके आशीर्वाद से अपना भविष्य गढ़ना है. जीवन में हमें आगे बढ़ने के लिए सोंचना जरुरी है इस सोंच के साथ ही प्रयास करके अपनी मंजिल तक पहुंचना है उन्होंने कहा कि आपमें से ही कल डॉक्टर, इंजिनियर, कलेक्टर एसपी, आर्मी में जायेंगे इसके लिए सतत मेहनत करना है. आप लोगों को जागरूक रहना है और आगे की दिशा में कदम बढ़ाना है उन्होंने ए पी जे अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया.
उन्होंने किशोरावस्था के समय में मानसिक और शारीरिक बदलाव का जीवन में क्या असर होता है इस समय में बाल शोषण, बाल हिंसा ट्रेफिकिंग आदि के बारे जागरूक किया आपको जीवन शैली में बदलाव लाना तभी आप आगे बढ़ सकते है बच्चों को उन्होंने जंगल की रक्षा करने आगे आने को कहा और जंगल बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने को भी कहा.

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने कहा किसी भी बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है । इस बदलते परिवेश में समाज में हो रही कुरीतियों ने मानसिक स्वास्थ्य को खासा रूप से प्रभावित किया है.इस वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर खुल कर चर्चा एवं जानकारी होना जरूरी है ।
,बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी ने कहा कि स्काउट की नई टीम लगातार बढ़िया काम कर रही है जिससे स्काउटिंग मजबूत होगी और बच्चों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि किशोर किशोरियों को अपने जीवन के महत्व को समझने के लिए जीवन कौशल के सन्दर्भ में चर्चा करना , किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन की समझदारी बढ़ाने के लिए बेहतरीन काम हो रहा है

समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता सूरज चौरसिया ने भी सम्बोधित करते हुए कहा की समाज में चेतना के लिए काम करना है और इस दिशा में स्काउट और गाइड के बच्चे काम करेंगे उन्होंने जंगल की रक्षा के लिए भी आगे आने की बात कहीं .

राज्य स्काउट समन्वयक दिलीप पटेल ने कहा कि स्काउट और यूनिसेफ़ ने तारुण्य वार्ता कार्यक्रम के लिए जशपुर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेकर काम हो रहा है जिसमे अभी हम 350 बच्चों को जागरूक कर 3500 बच्चों तक पहुंचने का काम कर रहे

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद, बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी,एड़ीपीओ बीपी जाटवर, समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता सूरज चौरसिया, योगेश सिँह, शांति भवन के फादर अजय केरकेट्टा, फादर एलेक्स लकड़ा स्काउट की सचिव श्रीमती कल्पना टोप्पो,संयुक्त सचिव सरीन राज,जिला संगठन आयुक्त प्रदीप कुमार यादव,जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किस्सपोट्टा, डी टी सी फादर आनंद,यूनिसेफ़ के समन्वयक अनिल बघेल, राज्य स्काउट समन्वयक दिलीप पटेल, मनोरा से टुन्नू गोस्वामी, फरसाबहर से हेमंत पैंकरा, बगीचा से मधुकुमार ध्रुव, प्रदीप लकड़ा, अमित जैन, कुनकुरी से उत्तम यादव, संतोष किसपोट्टा, महेंद्र टडन, आनंद तिर्की, ग्रेगोरी मिंज मधु तिग्गा,दुलदुला से शांता मांझी पत्थलगांव से गीता पटेल, कांसाबेल से मनोज वारे, जशपुर मानिकराम जाटवर श्रीमती निर्मला भगत,अजीता पूनम एक्का एवं सेंट जेवियर शांति भवन विद्यालय जशपुर के शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे.

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button