जशपुर जिला

संसदीय सचिव यू.ड़ी. ने किया फरसाबाहर क्षेत्र के आधे दर्जन गांव का दौरा विभिन्न कार्यक्रम सहित अष्ट प्रहरी कीर्तन में हुए शामिल

जशपुर :- संसदीय सचिव एवं विधायक यू.डी. मिंज नागलोक फरसाबहार के दौरे में आम जन और ग्रामीणों तपकरा,पंडरीपानी,से मिले और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की समस्याओ से रूबरू हुए उनके साथ आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, और जिला पंचायत सदस्य नवीना पैंकरा भी साथ रहे.

विधानसभा क्षेत्र के फरसाबाहर दौरा का कार्यक्रम उन्होंने अटल चौक मंदिर दर्शन कर प्रारम्भ किया जिसके पश्चात् जनपद सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारी भगत फरसाबहार धनेश कुमार टेंगवार ने साल श्रीफल एवं फलदार वृक्ष दे कर स्वागत किया ।

दौरे के अगले क्रम में विधायक यू डी मिंज पंडरीपानी बिहान समहू की महिलाओं से मिले और उन्हें विभिन्न उत्पाद को बेहतर ढंग से निर्माण कर विक्रय करने का सलाह दिया उन्होंने समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बिहान समूह बहुत अच्छा काम कर रहा है आप सभी समूह सदस्य निरंतर इसी प्रकार काम करें और क्षेत्र में मिसाल कायम करें. जिसके बाद उन्होंने ग्राम पंडरपानी की आम लोगों से से सौजन्य मुलाक़ात की.दौरे क्रम में विधायक ने ग्राम गोलीडीह में समूह और आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को साझा कर उसे दूर करने का आश्वासन भी दिया
इस दौरे में आज उनके द्वारा गंझीयाडीह में आयोजित अष्ट प्रहरी कीर्तन में शामिल हुए और भक्ति रस से सराबोर होकर जमकर झूमे. विधायक के साथ कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, सन्तोष पिंटूयादव , बदराम,नंदू यादव, प्रेम शंकर यादव , तेजस्वरी सिंह, देवानंद मिश्रा,पूरन वर्मा, विनय चौहान, महेश परहा, संतोष यादव सुमित गुप्ता,दिव्या तिर्की, राहुल नायक,रिंकू कंसारी ,देवकुमार नायक,कृष्णा गुप्ता, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button