ताजातरीन

छ.ग.मानव अधिकार JJF के “प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सी0एस0चौहान”ने समस्त देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता चंद्रसेन चौहान ने समस्त देशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

चौहान ने होली के त्यौहार की विशेषता को बताया

होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है,जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं।प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय,जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले लगते हैं और बच्चे,युवा,एवं बुजुर्ग,भी एक दूजे को गुलाल लगाते हैं।
यह देश में सद्भाव और खुशी लाती है। होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह रंगीन त्योहार लोगों को एकजुट करता है और जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर करता है।

होली में सावधानियां बरतने वाली बातें

केमिकल युक्त व गहरे रंगों का इस्तेमाल ना करें केवल प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करें,
होली खेलने से पहले अपने पूरे शरीर पर तेल जरूर लगा लें. बालों पर तेल लगाना न भूलें. सरसों के तेल की जगह नारियल का तेल लगाना बेहतर विकल्प है.
शरीर को ढककर रखें. होली के मौके पर फुल स्लीव्स के कपड़े पहनना बेहतर रहेगा.
ध्यान रखें कि होली का रंग आपके मुंह,नाक और आंख में न जाए.वरना सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और आंखों में जलन हो सकती है.

भांग और एल्कोहल से दूर रहने में ही भलाई है. इनके सेवन से डीहाइड्रेशन होने का खतरा होता है.

  • रंग छुड़ाते समय मुंह और आंख बंद रखें एवं बहुत अधिक साबुन का इस्तेमाल न करें. इससे त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
    अगर आपको जलन महसूस हो रही हो,धुंधलापन लग रहा हो, सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो तुरंत अपने करीबी डॉक्टर से संपर्क करें धन्यवाद।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button