जशपुर जिला

मयाली नेचर रिसॉर्ट्स पार्क में जल्द प्रारम्भ होगा एडवेंचर क्लास
एडवेंचर स्पोर्ट्स जिसमें माउंट ट्रेकिंग, रेफलिंग, ज़िपलाइन,मैप सरवाइवल, खाना नाईट कैम्पेनिंग आदि एक्टिविटीज होंगे

एडवेंचर स्पोर्ट्स के विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा प्रशिक्षित ‘द एडवेंचर क्वेस्ट

ऑर्गेनाइजेशन कलकत्ता द्वारा दिया जायेगा प्रमाण पत्र*

जशपुर :- जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के मयाली नेचर रिसॉर्ट्स पार्क में 01/04/2022 से नए एडवेंचर क्लास शुरू हो रहे हैं दो दिवसीय की श्रृंखला में शुरू होने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स जिसमें माउंट ट्रेकिंग, रेफलिंग, ज़िपलाइन,मैप सरवाइवल, खाना नाईट कैम्पेनिंग आदि एक्टिविटीज होंगे, जिसमें आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स के गुर प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी साथ ही आपको एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेकर प्रदर्शन करने मौका भी मिलेगा इसके लिए आपको द एडवेंचर क्वेस्ट ऑर्गेनाइजेशन कलकत्ता द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने कलकत्ता से पार्थ सारथी दत्ता एवं उनकी ऑर्गेनाइजेशन टीम के सदस्य जल्द ही मयाली नेचर रिसॉर्ट्स पँहुच रहे हैं होली के बाद से ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी इस एडवेंचर स्पोर्ट्स को दो भागों में बांटा गया है पहला एडवेंचर स्पोर्ट्स दिनांक 01/04/2022 से सुबह 5 बजे से 02/04/2022 तक होगा रात 12 बजे तक होगा जिसके बाद 03/04/2022 से सुबह 5 बजे से दूसरा स्पोर्ट्स शुरू होगा जो कि 04/04/2022 रात 12 बजे तक चलेगा!!
एडवेंचर स्पोर्ट्स की असीम संभावना को देखते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज द्वारा शुरू किए गए एडवेंचर स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने स्वंय यू.डी. मिंज दिन रात एक किये हुए हैं उनकी मेहनत का लाभ अब जिलेवासियों को मिलने लगा है एक ओर मयाली की खूबसूरती बढ़ रही है वही मयाली आने वाले पर्यटकों में भी काफी इजाफा होने लगा है!!
इस महीने के अंत तक आयोजित होने वाले इस एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए 1 – 1 टीम बनेगी जिसमें 15 वर्ष तथा उसके ऊपर वाले प्रतिभागियों से प्रवेश शुल्क 2500 ₹ तथा 15 साल से नीचे 12 साल तक के बच्चों से 1500 ₹ लिये जाएंगे प्रतियोगियों को जरूरी सामान साथ लाना होगा जिसके बाद ही वे इस स्पोर्ट्स में हिस्सा ले सकेंगे ऑर्गेनाइजेशन के पार्थ सारथी दत्ता कहते हैं जशपुर जिला प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुंदर है एडवेंचर टूरिज्म की संभावना यहां अन्य राज्यों के जिलों से कहीं अधिक है फिर भी इस दिशा में सरकार ने कोई कदम नही उठाया है विधायक यू.डी. मिंज जी का यह कदम जिले के लिए वरदान साबित होगा इससे जशपुर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी साथ ही एडवेंचर सहित अन्य स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा जशपुर जिला प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे शिमला सा हसीन है यहां आने के बाद पर्यटको को कहीं और जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी
द एडवेंचर क्वेस्ट* ऑर्गेनाइजेशन कलकत्ता के पार्थ सारथी दत्ता हिमालय के तराई इलाकों से हिमालय की ऊंचाइयों तक इस तरह के ट्रेनिंग के कार्यक्रम 20 से भी अधिक वर्षों से करते आ रहे हैं जशपुर की आबो हवा उन्हें हिमालय की याद दिलाती है इसलिए अपना आगामी ट्रेनिंग कार्यक्रम जशपुर के मयाली में कर रहे हैं जिसकी ट्रेनिंग वे स्वंय देंगे !!

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button